Tama Tonga: WWE में काम करना हर रेसलर का सपना होता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जोकि कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन अबतक रिंग का हिस्सा नहीं बन सके हैं। इस समय ऐसी खबर आ रही है जिसके मुताबिक WWE के साथ काम करने की इच्छा रखने वाला रेसलर जल्द रिंग का हिस्सा नहीं बन पाएगा।
टामा टोंगा को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी उन्हें WrestleMania XL तक टीवी का हिस्सा नहीं बना पाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी उनके लिए कोई स्टोरीलाइन निर्धारित नहीं हुई है। रेसलिंग जर्नलिस्ट एरन वाबल ने हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसको लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा
"WWE की क्रिएटिव टीम को मालूम है कि टामा टोंगा आ रहे हैं लेकिन अब तक उनको लेकर कोई डायरेक्शन नहीं दिए गए हैं। मुझे बताया गया है कि यह कोई हैरान करने वाली चीज नहीं है क्योंकि वह WrestleMania XL तक नहीं आ रहे हैं। इसलिए आपको टामा टोंगा को WrestleMania में एक्सपेक्ट नहीं करना चाहिए। इस समय क्रिएटिव टीम Backlash को पूरी रूपरेखा देने में व्यस्त है।"
WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं Tama Tonga
टामा टोंगा ने हाल में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। पूर्व बुलेट क्लब मेंबर और लीडर के कंपनी में आने से कई अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिलने वाली हैं। टामा 7 बार IWGP टैग टीम चैंपियनशिप, 4 बार Never ओपनवेट चैंपियनशिप और 4 बार Never ओपनवेट सिक्स मैन टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
डेव मेल्टजर ने हाल के Wrestling Observer Radio में यह कयास लगाए थे कि टामा WWE में द ब्लडलाइन वाली कहानी का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने पिता हाकू के कारण अनो'आई खानदान से भी संबंध रखते हैं। द रॉक और रोमन रेंस बेहद खास स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। अगर ऐसे में टामा टोंगा आकर WrestleMania के बाद इस ग्रुप को कुछ बेहतर पल प्रदान करते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह से एक इतने प्रसिद्ध ग्रुप का हिस्सा बनकर खुद को साबित कर पाते हैं।