अगले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में बहुत बड़ा मैच होगा। क्रिसमस के मौके पर WWE ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच का ऐलान कर दिया है। अगले हफ्ते फैंस को '12 डेज ऑफ क्रिसमस 12 मैन गोंटलेट मैच' देखने को मिलेगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) का सामना करेगा। सबसे बड़ी बात ये है कि इस मैच का नतीजा भी अभी से टेपिंग्स के जरिए पता चल गया है। WWE@WWEA “12 Days of Christmas” 12-Man Gauntlet Match for an #ICTitle opportunity goes down NEXT WEEK on a Christmas Eve edition of #SmackDown! ms.spr.ly/6017ZO46X9:11 AM · Dec 18, 2021889143A “12 Days of Christmas” 12-Man Gauntlet Match for an #ICTitle opportunity goes down NEXT WEEK on a Christmas Eve edition of #SmackDown! ms.spr.ly/6017ZO46X https://t.co/OV9QtaYMlDWWE SmackDown में अगले हफ्ते होने वाले दो बड़े मैचों का नतीजा हुआ लीकWWE ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते बड़े मैच का ऐलान किया। दरअसल एडम पीयर्स और सोन्या डेविल बैकस्टेज बात कर रहे थे। सैमी जेन ने इसके बाद एंट्री की और टाइटल मैच की मांग की। सैमी जेन ने कहा कि जैसा उनके साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हुआ था वैसा ही इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच में ही हुआ था। एडम पीयर्स ने इसके बाद कहा कि अगले हफ्ते '12 डेज ऑफ क्रिसमस 12 मैन गोंटलेट मैच' होगा और इसके विजेता को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा।ट्विटर यूजर @TheQumarZaman टेपिंग के दौरान लाइव शो में एरीना में मौजूद थे और उन्हों दो बड़े मैचों के नतीजे का खुलासा कर दिया है।Qumar Zaman - 💉Booster vaxxed (Pfizer COVID-19)@TheQumarZaman.@SamiZayn hits the Helluva Kick to knock out @KingRicochet. He gets the pinfall and by virtue of winning the 12-man gauntlet, he will face @ShinsukeN for the #ICTitle at #WWEDay1.#SmackDown #WWEChicago9:13 AM · Dec 18, 202191.@SamiZayn hits the Helluva Kick to knock out @KingRicochet. He gets the pinfall and by virtue of winning the 12-man gauntlet, he will face @ShinsukeN for the #ICTitle at #WWEDay1.#SmackDown #WWEChicagoट्वीट से साफ पता चल रहा है कि '12 डेज ऑफ क्रिसमस 12 मैन गोंटलेट मैच' के विजेता सैमी जेन बन गए। मैच के नतीजे के अनुसार Day 1 पीपीवी में अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नाकामुरा को सैमी जेन चुनौती देंगे। ये बहुत बड़ा खुलासा इस मैच को लेकर पहले ही हो गया। सैमी जेन और नाकामुरा NXT में जबरदस्त मैच फैंस को दे चुके हैं।24 दिसंबर को SmackDown का टेपिंग एपिसोड होगा। इस एपिसोड में फैंस को कई अच्छे मैच देखने को मिलेंगे। WWE ने अगले हफ्ते के लिए शार्लेट फ्लेयर और टोनी स्टॉर्म के बीच चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी किया है। टेपिंग के दौरान इस मैच का नतीजा भी सामने आ गया है। शार्लेट फ्लेयर अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को स्टॉर्म के खिलाफ डिफेंड कर लेंगी।Qumar Zaman - 💉Booster vaxxed (Pfizer COVID-19)@TheQumarZaman.@MsCharlotteWWE retains the #SmackDown #WomensTitle as she reverses an inside cradle pin attempt by Toni Storm into one of her own.#WWEChicago9:33 AM · Dec 18, 2021204.@MsCharlotteWWE retains the #SmackDown #WomensTitle as she reverses an inside cradle pin attempt by Toni Storm into one of her own.#WWEChicago