AEW हर हफ्ते अपने बेहतरीन शोज के जरिए फैंस का मनोरंजन करती हुई आ रही है इस हफ्ते हुआ Fight for the Fallen शो भी अपनी हाइप के अनुसार सफल साबित हुआ। इस शो में सीएम पंक (Cm Punk) के डेब्यू के संकेत मिलने के साथ-साथ क्रिस जैरिको (Chris Jericho) और निक गेज शो के मेन इवेंट में खतरनाक मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। Next Wednesday (8/4) at #AEWDynamite Homecoming in Jacksonville, FL:- @CodyRhodes v #MalakaiBlack- TNT Title: @ToBeMiro v @BigShottyLee- @IAmJericho v #JuventudGuerrera- @AllieWrestling v @LegitLeyla- @Christian4Peeps v #TheBladeGet tickets NOW at https://t.co/UN1cNiJJrQ pic.twitter.com/3EHopC7Y8X— All Elite Wrestling (@AEW) July 29, 2021अगले हफ्ते जैक्सनविल, फ्लोरिडा से AEW Dynamite का स्पेशल एपिसोड एयर होना है और इस शो के लिए पहले ही कई मैचों की घोषणा की जा चुकी है। इस शो के दौरान क्रिस जैरिको का मुकाबला गुरैरा से होना है। इसके अलावा TNT चैंपियन मीरो, नाइटमेयर फैमिली के ली जॉनसन का सामना करते हुए नजर आएंगे और आपको बता दें, मीरो का यह 5वां टाइटल डिफेंस होगा। वहीं, क्रिश्चियन केज सिंगल्स मैच में द ब्लेड का सामना करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा द बनी, लेयला हिर्स का सामना करती हुई नजर आएंगी। इस मैच का विजेता NWA विमेंस टाइटल का नंबर वन कंटेंडर बन जाएगा। वहीं, इस शो के सबसे बड़े मैच में कोडी रोड्स, मलाकाई ब्लैक का सामना करते हुए नजर आएंगे।आपको बता दें, यह मलाकाई ब्लैक का AEW में डेब्यू मैच होगा। इस हफ्ते भी मलाकाई ब्लैक और कोडी रोड्स के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली थी और ऐसा लग रहा है कि यह काफी बेहतरीन मैच साबित हो सकता है।AEW Rampage को लेकर हुआ बड़ा एलान CHICAGO! A LIVE #AEWRampage is coming to @UnitedCenter on Friday, Aug. 20: The First Dance! Tickets on sale this Monday (8/2) at https://t.co/UN1cNj1kQq.Tune in to @tntdrama NOW to watch #AEWDynamite #FightForTheFallen LIVE! pic.twitter.com/27mFQsDS9K— All Elite Wrestling (@AEW) July 29, 2021इस हफ्ते AEW डायनामाइट के एपिसोड के दौरान टोनी स्कियावोने ने टोनी खान की तरफ से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दूसरे हफ्ते भी AEW Rampage का आयोजन शिकागो में किया जाएगा। इस घोषणा के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था और वो सीएम पंक के चैंट्स लगाने लगे। इसके बाद डर्बी एलिन ने फैंस को सीएम पंक की वापसी के संकेत दिए।इस दौरान डर्बी एलिन ने कहा कि वह किसी का भी सामना करने को तैयार हैं और वह चाहे 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' ही क्यों न हो। सीएम पंक को ही बेस्ट इन द वर्ल्ड कहकर संबोधित किया जाता है और ऐसा लग रहा है कि उनका AEW डेब्यू ज्यादा दूर नहीं है।