WWE में सिस्टर एबीगेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई

इस साल के शुरूआत से ही हमें रैंडी ऑर्टन और ब्रे वॉयट के बीच तगड़ी दुश्मनी देखने को मिली हैं। साथ ही WWE में सिस्टर एबीगेल दिखाई नहीं दे रही हैं और उनके पास इस करैक्टर का डेब्यू कराने के लिए कोई प्लॉन नहीं था। लेकिन रॉ के हाल ही के एडिशन में ब्रे वायट ने सिस्टर एबीगेल को फिन बैलर से परिचित कराया है। और यह दावा किया कि वो 'द डीमन किंग' से मिलने के लिए काफी बेचैन थी। इस सैगमेंट से अफवाहों को हवा दी है कि, WWE किसी फीमेल करैक्टर को लाने वाला है जिससे कि सिस्टर एबीगेल की दुश्मनी को पार्ट कराया जा सके। द WWE यूनिवर्स सिस्टर एबीगेल के ग्लिप्स को पाने के लिए तब से इंतजार कर रहा है जब से ब्रे वायट ने उनकी उपस्थिति लोगों को फील कराई हैं। और अब ऐसा लग रहा है कि उनका इंतजार फाइनली खत्म होने वाला है। इस मामले में प्रो रैसलिंग शीट रिपोर्ट ने बताया है कि WWE सिस्टर एबीगेल को रिप्रजेंट करने के लिए शायद किसी फीमेल परफॉर्मर को यूज नहीं करने वाला है। वहां ऐसे भी चांस हैं कि एबीगेल पूर्व WWE चैंपियन के इगो के अलावा और कुछ नहीं होंगी। यदि यह केस सही होता है तो 'The Eater Of Worlds' ब्रे वायट स्वयं ही वो पार्ट यहां दिखा सकते हैं। रिपोर्ट ने यह भी जोड़ा है कि ब्रे वायट आने वाले रॉ के पीपीवी टीएलसी में सिस्टर एबीगेल की तरह कपड़े पहनकर फिन बैलर पर एनकाउंटर करेंगे। लेखक-एल मेजर,अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications