ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरिना में सोमवार रात एक कॉन्सर्ट के ठीक बाद हुए हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। 6 जून को मैनचेस्टर के मैनचेस्टर एरीना में WWE का एक इवेंट होना है, लेकिन अब उसको लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। अब इस बात की आशंका काफी कम हो गई है की ये इवेंट होगा। TMZSports के अनुसार WWE ने इस बारे में यूके के लोकल लॉ प्रवर्थ ऑफिस में बात भी की है। चर्चा में WWE की तरफ से ये कहा गया है कि इस टैरर अटैक के बाद वो निर्धारित करें की जून में NXT का ये इवेंंट यहां होगा या नहीं। मैनचेस्टर में हुए इस हमले में 22 लोगों की मौत और 120 लोग घायल हुए है। ISIS ने इस महले की जिम्मेदारी ली है। पूरी दुनिया की रैसलिंग कम्यूनिटी ने इस हमले की निंदा की है। TMZ के अनुसार WWE के एक अधिकारी ने ये स्टेटमैंट दिया है की टैरर अटैक के कारण ये NXT इवेंट कैंसल कर दिया गया है। स्टेटमैंट में ये कहा गया है कि," इस घटना की हम निंदा करते है, जिनके ऊपर गुजरी है उऩके साथ हम लोग हमेशा खड़े है। हम अभी लोकल अथॉरिटी से अपने इवेंट के लिए बात कर रहे है।" जून में WWE के कई इवेंट्स यूनाइटेड किंगडम में शिड्यूल किए गए है। अब ये शो होंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। क्योंकि इतने बड़े टैरर अटैक के बाद अब स्थिति काफी बदल चुकी है। हालांकि WWE के ऑफिशियल की तरफ से अभी कुछ नहीं बताया गया है की इस शो को कैंसल किय गया है या नहीं। मैनचेस्टर एरीना में 6 जून को NXT इवेंट होना है। यहां पर बॉबी रूड, एरिक यंग, असूका, नेविल, जैक गैलेहर जैसे सुपरस्टार शिरकत करेंगे। इस शो को होने में ज्यादा दिन नहीं बचे है, तो WWE को इसके अलावा अन्य जितने भी शो होने है उनके बारे में सोचना चाहिए।