"उनके लिए खुश हूं" - Jey Uso के आईसी चैंपियन बनने को लेकर पूर्व WWE स्टार का बड़ा बयान

WWE Raw, Jey Uso, Bron Breakker, Mandy Rose,
क्या जे उसो लंबे समय तक WWE आईसी चैंपियन रह पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Mandy Rose Breaks Silence Jey Uso Becoming IC Champion: WWE Raw के आखिरी एपिसोड में जे उसो (Jey Uso) ने आखिरकार आईसी चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। अब पूर्व WWE सुपरस्टार ने मेन इवेंट जे के अपने करियर में पहली बार सिंगल्स चैंपियनशिप जीतने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जे को रेड ब्रांड में इस हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे की टक्कर हुई थी। वहीं, अंत में जे उसो ने ब्रॉन ब्रेकर को बैरिकेड पर स्पीयर देने के बाद उन्हें रिंग में लाकर एक बार फिर स्पीयर हिट किया था।

इसके बाद मेन इवेंट जे ने ब्रॉन को उसो स्प्लैश देकर पिन करते हुए आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। पूर्व NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज़ ने हाल ही में Power Alphas पॉडकास्ट पर पूर्व ब्लडलाइन मेंबर के आईसी चैंपियन बनने को लेकर बड़ा बयान दिया। मैंडी इस दौरान जे उसो की जीत से काफी खुश दिखाई दीं और उन्होंने उनकी स्टोरीलाइन की भी जमकर तारीफ की। रोज़ ने कहा,

"मैं इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने के लिए जे उसो को शाउटआउट देना चाहती हूं जो कि हाल ही में Raw में हुआ था। मैं उनके लिए काफी खुश हूं, उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर को हराया। मुझे उनके (WWE) द्वारा गढ़ी गई कहानी काफी पसंद आई लेकिन जे के लिए काफी खुश हूं क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी कहानी के जरिए यह साफ हो जाता है। वो इस वक्त काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। केवल उनका 'यीट' डायलॉग ही काफी पॉपुलर है।"
youtube-cover

WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने जे उसो से बदला लेने के दिए संकेत

ब्रॉन ब्रेकर ने SummerSlam 2024 में सैमी ज़ेन को हराकर आईसी चैंपियनशिप जीती थी। ब्रॉन ने Raw में जे उसो के हाथों टाइटल गंवाने से पहले इसे 51 दिनों तक होल्ड किया था। ब्रेकर ने WKDQ 99.5 के ट्रेविस सैम को दिए इंटरव्यू में संकेत दिए कि उनके मेन इवेंट जे के साथ दुश्मनी का अभी अंत नहीं हुआ है। जब इस इंटरव्यू के दौरान ब्रॉन ब्रेकर से पूर्व ब्लडलाइन मेंबर से बदला लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

"देखते हैं। मुझे नहीं पता है। यह ब्रॉन ब्रेकर के लिए कठिन समय है लेकिन हम यहां हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications