Mandy Rose: WWE ने कई हफ्ते पहले अचानक ही मैंडी रोज (Mandy Rose) को कंपनी से रिलीज कर दिया था और अब मैंडी ने अपने रिलीज को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। बता दें, 13 दिसंबर 2022 को NXT के एक एपिसोड के दौरान रॉक्सेन पेरेज (Roxanne Perez) ने मैंडी रोज को हराकर उनसे NXT विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके कुछ समय बाद ही मैंडी रोज को WWE से निकाले जाने का ऐलान कर दिया गया था।WWE Deutschland@WWEDeutschland@WWE_MandyRose #WWENXT #MandyRose74367004️⃣1️⃣3️⃣🙌@WWE_MandyRose #WWENXT #MandyRose https://t.co/tEnzOZt1YPमैंडी रोज ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी और इस ट्वीट में उन्होंने लिखा-"सभी को मेरी क्रिसमस। पिछले कुछ हफ्तों में आप सभी की तरफ से जो प्यार और सपोर्ट मिला उसकी मैं काफी सराहना करती हूं।"मैंडी रोज के रिलीज के बाद कई WWE दिग्गज इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया दे चुके हैं और अब इस लिस्ट में दिग्गज टेडी लॉन्ग का भी नाम जुड़ गया है। टेडी लॉन्ग ने मैंडी रोज को बेहतरीन टैलेंट बताया। इसके साथ ही टेडी लॉन्ग ने मैंडी रोज के रिलीज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंडी को WWE द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए था और उन्हें कंपनी के खिलाफ नहीं जाना चाहिए था।नई WWE NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज ने मैंडी रोज की तारीफ कीMandy@WWE_MandyRoseAwww love you roxc you’re amazing 🏻🥲 twitter.com/btsportwwe/sta…WWE on BT Sport@btsportwwe"You know, Mandy Rose is so amazing."She was really happy that she was able to pass the title down to me."New NXT Women's Champion @roxanne_wwe discusses the moment the two shared after she brought her 413-day reign to an end #WWENXT6864368"You know, Mandy Rose is so amazing."She was really happy that she was able to pass the title down to me."New NXT Women's Champion @roxanne_wwe discusses the moment the two shared after she brought her 413-day reign to an end ❤️#WWENXT https://t.co/EnVSN2UiPlAwww love you roxc you’re amazing ❤️🙏🏻🥲 twitter.com/btsportwwe/sta…मैंडी रोज के 413 दिन लंबे टाइटल रन का अंत करने वाली NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज ने हाल ही में BT Sport को दिए इंटरव्यू में उनकी तारीफ की। रॉक्सेन पेरेज ने इस इंटरव्यू के दौरान मैंडी रोज की तारीफ करते हुए कहा-"मैंडी शानदार हैं। वो सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक हैं।जब मैंने NXT में कदम रखा, जिन लोगों से आपने प्रेरणा ली, उन लोगों से घिरा होना काफी नर्वस करता है और मेरे पहले कुछ मैचों में से एक मैंडी के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच था। वो मुझसे हमेशा अच्छे से पेश आती हैं और हमेशा अच्छी सलाह देती हैं। मैच के पहले और बाद उन्होंने मुझे हग किया और हम दोनों रो रहे थे। वो अपना टाइटल मुझे देकर काफी खुश थीं। पिछले कुछ महीनों में मैं उनके काफी करीब आ गई थी। वो काफी शानदार इंसान हैं और वो शानदार चीज़ें करेंगी।"जल्द ही, मैंडी रोज ने ट्विटर के जरिए रॉक्सेन पेरेज के इस इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी जमकर तारीफ की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।