WWE से निकाले जा चुके फेमस Superstar के कैंसिल हुए WrestleMania प्लान्स का हुआ खुलासा, बड़े शो में मिलने वाला था चैंपियनशिप जीतने का मौका

Ujjaval
WWE के प्लान्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ
WWE के प्लान्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ

Mandy Rose: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 35) का मेन इवेंट ऐतिहासिक रहा था। दरअसल, पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स को मेन इवेंट करने का चांस मिला था। इस मैच में बैकी लिंच (Becky Lynch), रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ट्रिपल थ्रेट मैच में आमने-सामने आई थीं। यहां रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल दांव पर था। हाल ही में ओरिजनल प्लान्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

बैकी लिंच ने यह ऐतिहासिक ट्रिपल थ्रेट मैच जीता था और डबल चैंपियन बन गई थीं। असल में बैकी को Raw विमेंस चैंपियन बनाने का प्लान था और SmackDown विमेंस टाइटल मैच को लेकर WWE के प्लान्स थोड़े अलग थे। पूर्व WWE राइटर डेव शिलिंग (Dave Schilling) मार्च 2019 से लेकर अप्रैल 2019 तक क्रिएटिव टीम का हिस्सा थे।

हाल ही में उन्होंने WrestleMania 35 से जुड़ी कुछ बैकस्टेज की चीज़ें ट्विटर पर चेयर की। उन्होंने बताया कि WWE ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ओस्का, सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ के बीच बड़े इवेंट में मैच प्लान किया था। यहां मैंडी जीतने वाली थीं लेकिन प्लान कैंसिल हो गया। कुछ महीनों पहले मैंडी को WWE ने रिलीज कर दिया था। डेव ने बताया,

"आपको बता दूँ कि WrestleMania 35 में SmackDown विमेंस टाइटल मैच मैंडी रोज़ vs सोन्या डेविल vs ओस्का का होने वाला था। WrestleMania में SmackDown विमेंस टाइटल मैंडी रोज़ जीतने वाली थीं। बाद में हमें इसकी जगह काफी प्रसिद्ध मेन इवेंट मैच देखने को मिल गया।"

आप नीचे डेव शिलिंग का ट्वीट चेक कर सकते हैं:

क्या WWE से रिलीज होने के बाद Mandy Rose ने रिटायरमेंट ले लिया?

मैंडी रोज़ ने WWE से रिलीज होने के बाद किसी भी प्रमोशन में डेब्यू नहीं किया है और देखकर लग रहा है कि उनके अभी इस चीज़ को लेकर कोई प्लान्स नहीं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रिटायर नहीं हुई हैं लेकिन अभी रेसलिंग पर उनका ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा,

"ऐसा नहीं है कि मैं रिटायर हो गई हूँ। अभी ऐसा नहीं है। अभी यह मेरा मुख्य फोकस नहीं है। अभी रेसलिंग मेरा मेन फोकस नहीं है लेकिन भविष्य में जरूर हो सकता है। हमें यह चीज़ देखनी होगी।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।