Mandy Rose: WWE ने मैंडी रोज़ (Mandy Rose) को अचानक से रिलीज कर दिया। ये खबर सुनकर फैंस चौंक गए। अब ये भी खुलासा हो रहा है कि इस बात से खुद मैंडी चौंक गई हैं और उन्हें भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा।दरअसल NXT के इस हफ्ते के एपिसोड में रोज़ ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को रॉक्सेन पेरेज़ के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच में उनकी हार हो गई थी। इस तरह उनकी 413 दिन की बादशाहत खत्म हो गई थी। ऐसा लग रहा था कि अब उनकी मेन रोस्टर में एंट्री होगी लेकिन इससे पहले ही बुरी खबर सामने आ गई। मैंडी का चैंपियनशिप रन जबरदस्त चला था।पूर्व WWE सुपरस्टार मैंडी रोज़ को लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आईरेसलिंग ऑब्जर्वर के ब्रायन एल्वारेज़ ने अब अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार मैंडी भी इस बात से हैरान हो गई हैं। उनके अलावा भी अन्य सुपरस्टार्स को समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों किया गया।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappFightful Select has learned that Mandy Rose has been released by WWE.WWE officials felt they were put in a tough position based on the content she was posting on her FanTime page. They felt like it was outside of the parameters of her WWE deal.78701253Wrestling News@WrestlingNewsCoPer Bryan Alvarez on Mandy Rose: “She was very much caught off guard by the firing.”2328206वैसे Fightful के शॉन रॉस सैप ने अपनी रिपोर्ट कहा है कि रोज़ ने अपनी WWE डील का उल्लंघन किया था। इस कारण ही कंपनी ने बड़ा निर्णय लिया। रोज़ के साथ ऐसा क्यों किया गया ये अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। रिपोर्ट में ही उन्हें लेकर खबरें सामने आ रही हैं।WWE द्वारा अचानक उन्हें रिलीज किया जाना किसी को समझ नहीं आ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खुद उन्हें भी इस बारे में पता नहीं था। वो भी ये खबर सुनकर चौंक गई थीं। WWE में उनका करियर अभी तक शानदार रहा था। खासतौर पर NXT में उनका काम जबरदस्त रहा था। अब देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा। रोज़ ने रेसलिंग की दुनिया में अब अपना नाम बहुत बड़ा बना लिया हैं। उन्हें किसी भी कंपनी से बड़ा ऑफर आ सकता है। शायद वो कुछ समय बाद AEW में नज़र आ सकती हैं। AEW द्वारा उन्हें अच्छा पैसा भी दिया जाएगा। अब देखना होगा कि इस पर उनकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।