पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी में टाइटल में बदलाव को लेकर मैंटेल ने अपनी बात रखी। रोमन रेंस (Roman Reigns) और डीमन फिन बैलर (Demon Finn Balor) के बीच होने वाले मेन इवेंट मैच को लेकर भी मैंटेल ने बड़ा बयान दिया। 26 सितंबर को इस पीपीवी का आयोजन होगा। फैंस को इस पीपीवी में काफी मजा आएगा।
WWE Extreme Rules में रोमन रेंस और डीमन फिन बैलर के बीच होगा जबरदस्त मैच
फिन बैलर करीब दो साल बाद अपने डीमन अवतार में नजर आएंगे। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन पिछले एक साल से जबरदस्त चल रहा है। डीमन अवतार में आजतक कोई भी मैच फिन बैलर नहीं हारे हैं। अब इस बार मैच में स्थिति कुछ अलग है। मैंटेल ने कह दिया है कि रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यहां डिफेंड कर लेंगे। इसके अलावा मैंटेल ने कहा कि बैकी लिंच भी अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगी। SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप में बदलाव हो सकता है और मैंटेल ने कहा कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स नए चैंपियन बन सकते हैं।
मेरे हिसाब से रोमन रेंस और बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगी। SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप में जरूर बदलाव यहां हो सकता है।
रोमन रेंस और डीमन बैलर के मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई है। इन दोनों के मैच का नतीजा क्या होगा ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारना नामुमकिन है। बैलर भी डीमन अवतार में आजतक हारे नहीं है। बैलर हारेंगे तो उनके करियर पर सवाल खड़े हो जाएंगे। ब्रॉक लैसनर जरूर इस मैच में एंट्री कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हो सकता है या फिर DQ से किसी सुपरस्टार को जीत मिल सकती है। मैंटेल ने कह दिया कि रेंस अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे। यानी की बैलर ये मैच हार जाएंगे और ये फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
खैर अब पीपीवी को ज्यादा समय नहीं बचा है। मेन इवेंट में रेंस और डीमन बैलर के बीच जबरदस्त मैच होगा। इस मैच में फैंस को जरूर कुछ ना कुछ सरप्राइज देखने को मिलेगा। WWE ने यहां कुछ ना कुछ नया प्लान जरूर किया होगा।