सोशल मीडिया को देखते हुए यह बात तो साफ तौर पर नज़र आ रही है कि फैंस बैकलैश पीपीवी में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ हुए शिंस्के नाकामुरा के मैच से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। उस हालात पर चर्चा द डर्टी शीट्स पॉडकास्ट में हुई, जहां इस बात पर चर्चा हुई कि नाकामुरा vs जिगलर के मैच से शुरुआत क्यों हुई। शिंस्के नाकामुरा का स्मैकडाउन स्टार के तौर डैब्यू मैच बैकलैश पीपीवी तक रौका गया था, जहां उनका सामना डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ था। कल रात हुए नाकामुरा vs जिगलर के मैच के बाद ट्विटर पर मिले रीएक्शन से यह बात साफ हो गई कि फैंस को यह मैच अच्छा नहीं लगा। कई लोगों ने सवाल उठाए कि इस मैच का स्तर इतना नीचा क्यों था, WWE ने नाकामुरा को रौक कर क्यों रखा हुआ था और वो इतना सेफ क्यों खेल रहे थे, मानों ऐसा लग रहा था कि वो इस तरह की रैसलिंग कर रहे थे, जैसी WWE को सूट करती है। नाकामुरा के फीके डैब्यू के बाद एक फैन का ट्वीट यह रहा: How disappointing was the nakamura match last night at #wwebacklash ? Had a chance to steal the show and then it was eh. — Wrestlingus Show (@RealWrestlingus) 22 May 2017 शिंस्के नाकामुरा अब स्मैकडाउन लाइव में भी रैसलिंग शुरू कर सकते हैं, क्योंकि बैकलैश पीपीवी में उनका डैब्यू हो चुका है। इस मैच के लिए सबसे चिंता की बात यह थी कि इस मैच को अच्छा बनाने के लिए WWE के पास 6 हफ्तों का समय था और पिछले कई लाइव इवेंट में साथ में लड़ने के बाद भी इन दोनों के बीच तालमेल नज़र नहीं आया।