WWE SmackDown में लगा दिग्गजों का जमावड़ा, Roman Reigns के अलावा किसने की वापसी?

WWE SmackDown, Roman Reigns, Triple H, Rob Van Dam,
WWE SmackDown में रोमन रेंस का बड़ा मैच बुक हुआ (Photo: WWE.com)

Many Legends Appeared SmackDown Including Roman Reigns: WWE SmackDown का इस हफ्ते यूएसए नेटवर्क पर प्रीमियर एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड को धमाकेदार बनाने के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी कराई गई। रोमन के अलावा भी ब्लू ब्रांड के इस ऐतिहासिक एपिसोड में कई दिग्गजों का जमावड़ा लगा। रैंडी ऑर्टन भी काफी समय बाद SmackDown में वापसी करते हुए दिखाई दिए और इस शो की शुरूआत खुद ट्रिपल एच ने की। इस चीज़ ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में चार चांद लगा दिए।

SmackDown के इस एपिसोड में WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम और विकी गुरेरो क्राउड में नज़र आए। इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और लुडविग काइजर भी दर्शकों के बीच मौजूद थे। यही नहीं, ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान बुकर टी, शार्मेल, रॉन सिमंस, टेडी लॉन्ग और माइकल हेज जैसे दिग्गज भी एरीना में नज़र आए। साथ ही, विलियम रीगल, बॉबी रूड भी ऑन-स्क्रीन दिखाई दिए। यही नहीं, Raw के दो बड़े बेबीफेस डेमियन प्रीस्ट और शेमस भी SmackDown के एपिसोड के दौरान क्राउड में नज़र आए।

WWE SmackDown में इस हफ्ते क्या खास चीज़ें देखने को मिलीं?

WWE SmackDown के प्रीमियर एपिसोड में दिग्गजों ने नज़र आकर शो को खास बनाया। इसके साथ ही ब्लू ब्रांड में कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। बता दें, ओपनिंग मैच में कोडी रोड्स ने स्टील केज मैच में सोलो सिकोआ को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। इस मुकाबले के बाद रोमन रेंस की वापसी हुई और उन्होंने ब्लडलाइन की हालत खराब की।

इसके अलावा एंड्राडे को कार्मेलो हेज़ को हराने के बाद एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया। साथ ही, रैंडी ऑर्टन ने वापसी के बाद केविन ओवेंस के साथ मिलकर ए टाउन डाउन अंडर को टैग टीम मैच में हराया। वहीं, मेन इवेंट में रोमन रेंस ने प्रोमो देते हुए खुद को एकमात्र ट्राइबल बताया और उन्होंने कोडी रोड्स के साथ मिलकर एक बार फिर ब्लडलाइन से ब्रॉल किया। जल्द ही, रोमन और कोडी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए Bad Blood में बड़े मैच को ऑफिशियल कर दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now