WWE और AEW के कई फेमस Superstars दिग्गज की शादी में एक साथ आए नज़र, सोशल मीडिया पर शेयर की जबरदस्त तस्वीर

 शेमस हाल ही में इसाबेला के साथ शादी के बंधन में बंधे
शेमस हाल ही में इसाबेला के साथ शादी के बंधन में बंधे

Sheamus: WWE दिग्गज शेमस (Sheamus) 28 अक्टूबर 2022 को न्यूयॉर्क सिटी में इसाबेला रेविला के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। शेमस के अच्छे दोस्त ड्रू मैकइंटायर ने इस शादी के दौरान बेस्टमैन की भूमिका निभाई थी जबकि पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव उर्फ मिरो (Miro) ने इस वेडिंग के दौरान ग्रूम्समैन की भूमिका निभाई थी।

बता दें, शेमस की शादी में WWE सुपरस्टार्स के साथ-साथ कई AEW स्टार्स ने भी हिस्सा लिया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए तस्वीरों के जरिए यह चीज़ कंफर्म हो चुकी है। पूर्व WWE सुपरस्टार लाना भी इस शादी के दौरान मौजूद थीं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस शादी से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Best time ever at @WWESheamus & Isabella’s wedding seeing our wrestling family 💚💚💚 !!!!! @ToBeMiro @BeckyLynchWWE @WWERollins @ClaudioCSRO @WWESaraAmato https://t.co/kO5iR4oMnR

लाना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसी भी तस्वीर शेयर की जिसमें कई AEW और WWE सुपरस्टार्स साथ नजर आ रहे हैं। बता दें, इस तस्वीर में लाना के अलावा AEW सुपरस्टार्स सिजेरो & मिरो और WWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस & बैकी लिंच नज़र आ रहे हैं। लाना ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-

"शेमस और इसाबेला की शादी में हमने रेसलिंग फैमिली के साथ काफी अच्छा समय बिताया।"

शेमस आखिरी बार WWE टेलीविजन पर कब नज़र आए थे?

शेमस आखिरी बार WWE टेलीविजन पर 21 अक्टूबर को हुए SmackDown के एपिसोड में नज़र आए थे। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान उन्होंने सोलो सिकोआ का सामना किया था। सोलो सिकोआ इस मैच में शेमस को हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच के बाद सोलो सिकोआ और दूसरे द ब्लडलाइन मेंबर्स ने शेमस पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था।

यह बात तो पक्की है कि शेमस उनपर हुए इस हमले का जरूर बदला लेना चाहेंगे। इस हमले के जरिए शेमस को कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर भेज दिया गया है और रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। यह देखना रोचक होगा कि शेमस की WWE टेलीविजन पर कब तक वापसी हो पाती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment