अब इस बात से कोई अछूता नहीं है कि काफी समय से एक अन्य रैसलिंग कंपनी AEW(ऑल एलीट रैसलिंग) ने विंस मैकमैहन समेत सभी बड़े WWE अधिकारियों की नाक में दम किया हुआ है।Wrestling Observer Newsletter की एक नई रिपोर्ट के अनुसार काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स AEW के साथ डील साइन करने का प्लान बना रहे हैं। AEW पहले ही काफी बड़े-बड़े नाम अपने साथ जोड़ चुकी है, जिनमें सबसे बड़ा नाम क्रिस जैरिको का है।इस रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा WWE रैसलर AEW में जाने का मन बना रहे हैं। जैसे ही उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होता है वो इस नई रैसलिंग कंपनी का रुख करने वाले हैं।पहले भी विंस मैकमैहन को ऐसी मुसीबतें झेलनी पड़ी हैं। अब यह बात मेन रोस्टर तक ही सीमित नहीं रह गयी है बल्कि कुछ NXT सुपरस्टार्स भी टोनी खान द्वारा संचालित रैसलिंग कंपनी का हाथ थामना चाहते हैं। कुछ WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो कुछ ने अभी तय नहीं किया है।फिलहाल इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम डीन एम्ब्रोज़ का नजर आ रहा है। जिन्होंने WWE के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि डीन एम्ब्रोज़ को AEW से 6 मिलियन यूएस डॉलर का ऑफर दिया गया है।WOL: Vince working well with others, AEW, your calls, more https://t.co/GkuWRxpYaH pic.twitter.com/jTfomDL7RX— Wrestling Observer (@WONF4W) April 11, 2019अभी तक AEW बहुत बड़े-बड़े नाम अपने साथ जोड़ चुकी है। जैसे कैनी ओमेगा, कोडी रोड्स और क्रिस जैरिको के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।AEW की अगली पीपीवी यानी AEW double का आयोजन 25 मई, 2019 को होना है। यह देखना दिलचस्प होगा यदि कुछ नए WWE सुपरस्टार्स इस शो में नजर आते हैं या नहीं। बेशक यह WWE का ख़राब दौर चल रहा है और आने वाले समय में यह और भी ख़राब हो सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।