मारिया और माइक कनेलिस ने Money in the Bank पीपीवी में किया डैब्यू

माइक बैनेट और मारिया कनेलिस ने आखिरकार WWE में अपना डैब्यू किया। इन दोनों को सेंट लुईस के एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि यह दोनों मनी इन द बैंक में नज़र आ सकते हैं। इन दोनों ने मनी इन द बैंक में आकर शानदार प्रोमो भी दिया। बैनेट ने रिंग ऑफ ऑनर में नाम कमाया, जहां वो अपनी पत्नी कनेलिस से मिले थे और इन दोनों ने काफी सफलता हासिल की। उसके बाद यह दोनों इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा बने, बैनेट वहां "द मिरेकल" माइक बैनेट के नाम से लड़े। हालांकि इस साल मार्च में उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया और WWE के साथ करार किया। इनकी डैब्यू की खबर पहले ही आई थी, लेकिन उस आइडिया को ड्रॉप कर दिया गया। एक चीज़ जिसने सबको हैरान किया, वो था बैनेट अपनी वाइफ के नाम के अंडर परफॉर्म करेंगे। इन दोनों कपल ने पीपीवी में आकर एक प्रोमो दिया और WWE को पावर ऑफ़ लव से इंट्रोड्यूस कराया। हालांकि यह एक छोटा सा सैगमेंट था, लेकिन अब यह इस हफ्ते स्मैकडाउन में नज़र आ सकते हैं। उनके प्रोमो के वीडियो फैन्स नीचे देख सकते हैं:

youtube-cover

मारिया WWE में एक बड़ी स्टार रही हैं। माइक बैनेट ने NXT को छोड़ दिया और शायद इसी वजह से वो अपनी वाइफ का लास्ट नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। WWE के पास इनके लिए कुछ खास प्लान होंगेम जिसके बारे में स्मैकडाउन लाइव के आने वाले एपिसोड में देखने को मिल सकता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now