WWE में नहीं होगी पूर्व चैंपियन की वापसी? चौंकाने वाला बयान देते हुए फैंस को दिया झटका

triple h maria kanellis
पूर्व WWE सुपरस्टार ने वापसी के सवाल पर दिया चौंकाने वाला बयान

WWE: WWE के नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) कई सुपरस्टार्स को कंपनी में वापस ला चुके हैं। अब कहा जा रहा है कि वो रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद भी लोगों को कई सरप्राइज़ देने वाले हैं। इस बीच कंपनी के एक पूर्व सुपरस्टार ने स्पष्ट कर दिया है कि वो इस सरप्राइज़ का हिस्सा नहीं होंगी।

Ad

WWE ने मारिया कनेलिस को अप्रैल 2020 में रिलीज़ किया था, जिसके बाद वो AEW और ROH में काम करते हुए काफी नाम कमा चुकी हैं। एक फैन ने हाल ही में मारिया से अपना फोन उठाने के लिए कहा और साथ ही ये भी जिक्र किया कि ट्रिपल एच कई सुपरस्टार्स की वापसी करवाने वाले हैं। इसका जवाब देते हुए पूर्व 24/7 चैंपियन ने कहा:

"मैं AEW और ROH में काम करते हुए खुश हूं और शायद यहीं रिटायर होना चाहूंगी।"
Ad

मारिया ने करीब 3 सालों तक विंस मैकमैहन के प्रमोशन में काम किया और इस दौरान उनके पति, माइक कनेलिस भी उनके साथ काम करते दिखाई दिए। हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले वापसी की इच्छा जताई थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनके लिए परिस्थितियां बदल चुकी हैं।

मारिया कनेलिस की तारीफ कर चुके हैं WWE स्टार पॉल हेमन

Ad

पॉल हेमन को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े सबसे अनुभवी और सबसे क्रिएटिव दिमाग वाले व्यक्तियों में से एक माना जाता है। अन्य लोग शायद मारिया के टैलेंट से वाकिफ ना हों, लेकिन पॉल कह चुके हैं कि वो लोगों की उम्मीद से कहीं अधिक प्रतिभाशाली हैं।

2018 में हेमन ने कहा था कि मारिया के पास बेहतरीन क्रिएटिव माइंड है, लेकिन लोग उनके टैलेंट को परख पाने में असमर्थ रहे हैं। मारिया ने 2017 में कंपनी में वापसी से पहले 2004 से लेकर 2009 तक WWE में काम किया था, जहां उन्होंने कई महान विमेंस रेसलर्स के साथ रिंग शेयर की और चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज किया। इसके अलावा वो ROH, Impact Wrestling और NJPW समेत कई बड़े प्रमोशंस में काम कर सफलता हासिल कर चुकी हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications