WWE न्यूज: मारिया कनेलिस ने ट्वीट कर रिलीज की मांग वाली खबरों का खंडन किया

<p>

पिछले कुछ दिनों से हमें WWE सुपरस्टार्स माइक केनलिस और उनकी पत्नी मारिया के कम्पनी से रिलीज़ किये जाने की मांग करने की खबरें सुनने को मिल रही थी। बताया जा रहा था कि ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में अपनी मौजूदा स्थिति से बेहद ही नाखुश हैं और सम्भवतः ऑल एलीट रैसलिंग का रुख करने वाले हैं।

Ad

मारिया कनेलिस और माइक की ट्वीट्स भी इस बाबत इशारा कर रही थी कि वो कम्पनी छोड़ सकते हैं। पिछले दिनों माइक ने ट्वीट कर के कहा था कि एक समय आता है जब आपको अपने आप के लिए आगे बढ़ना चाहिए और आदमी को अपनी खुद की अहमियत समझनी चाहिए।

Ad

मारिया ने भी उनकी दो तस्वीरें पोस्ट की और कहा कि उनको समझ नहीं आता कि माइक को टीवी पर मौका क्यों नही मिल रहा है।

Ad

इसके बाद से ही अटकलें तेज हो गयीं थी कि मारिया और माइक केनलिस जल्दी ही WWE को छोड़ देंगे। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि उन्होंने WWE से रिलीज की मांग की थी जिसे WWE ने ठुकरा दिया था। हालांकि मारिया कनेलिस ने ट्विटर पर कई सारे ट्वीट्स कर के इन सब बातों का खंडन किया। एक फैन के ट्वीट के जवाब देते हुए मारिया ने कहा, ''लोगों को लगता है कि वे लोग सबकुछ जानते हैं। यह सोशल मीडिया है जीवनकथा नहीं "।

Ad
Ad

उन्होंने बताया वो दोनों अपने काम से काफी खुश हैं। वह प्रो रैसलिंग में 14 साल से काम कर रही हैं और जिसमें से पिछले 6 साल से वह WWE में ही हैं।

Ad

जब से वह मां बनने वाली थीं, WWE ने उनको काफी सपोर्ट किया है।

Ad

वह और अभी माइक कनेलिस लगातार ऑफ एयर और लाइव इवेंट के हिस्सा बने हुए हैं। वह रिहैबिलिटेशन के दौरान भी काम करते रहे हैं और उन्होंने किसी और प्रोमोशन्स का रुख नहीं किया।

Get WWE News in Hindi Here

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications