पिछले कुछ दिनों से हमें WWE सुपरस्टार्स माइक केनलिस और उनकी पत्नी मारिया के कम्पनी से रिलीज़ किये जाने की मांग करने की खबरें सुनने को मिल रही थी। बताया जा रहा था कि ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में अपनी मौजूदा स्थिति से बेहद ही नाखुश हैं और सम्भवतः ऑल एलीट रैसलिंग का रुख करने वाले हैं।मारिया कनेलिस और माइक की ट्वीट्स भी इस बाबत इशारा कर रही थी कि वो कम्पनी छोड़ सकते हैं। पिछले दिनों माइक ने ट्वीट कर के कहा था कि एक समय आता है जब आपको अपने आप के लिए आगे बढ़ना चाहिए और आदमी को अपनी खुद की अहमियत समझनी चाहिए।Sometimes you just got to stand up for yourself. Know your self worth. https://t.co/rBdmvK2kQb— Mike Kanellis (@RealMikeBennett) January 10, 2019मारिया ने भी उनकी दो तस्वीरें पोस्ट की और कहा कि उनको समझ नहीं आता कि माइक को टीवी पर मौका क्यों नही मिल रहा है।So why is this guy not on TV? SMH https://t.co/lssPPMlubE— MariaKanellisBennett (@MariaLKanellis) January 15, 2019इसके बाद से ही अटकलें तेज हो गयीं थी कि मारिया और माइक केनलिस जल्दी ही WWE को छोड़ देंगे। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि उन्होंने WWE से रिलीज की मांग की थी जिसे WWE ने ठुकरा दिया था। हालांकि मारिया कनेलिस ने ट्विटर पर कई सारे ट्वीट्स कर के इन सब बातों का खंडन किया। एक फैन के ट्वीट के जवाब देते हुए मारिया ने कहा, ''लोगों को लगता है कि वे लोग सबकुछ जानते हैं। यह सोशल मीडिया है जीवनकथा नहीं "।Everyone thinks they know everything. Hahahahaha.... it’s social media not an autobiography. https://t.co/5wlyJgzfF1— MariaKanellisBennett (@MariaLKanellis) January 17, 2019Social Media Fact Check: I worked for WWE for 6 years before I got pregnant. I worked in sports entertainment for 14 years before having a baby.— MariaKanellisBennett (@MariaLKanellis) January 17, 2019उन्होंने बताया वो दोनों अपने काम से काफी खुश हैं। वह प्रो रैसलिंग में 14 साल से काम कर रही हैं और जिसमें से पिछले 6 साल से वह WWE में ही हैं।Social Media Fact Check: WWE has been SUPER supportive of me being a mother and a superstar!— MariaKanellisBennett (@MariaLKanellis) January 17, 2019जब से वह मां बनने वाली थीं, WWE ने उनको काफी सपोर्ट किया है।Social Media Fact Check: Mike NEVER went to rehap ANYWHERE. He was on the road with me rehabbing. We were on house shows. He never took time off to rehab. He worked through it.— MariaKanellisBennett (@MariaLKanellis) January 17, 2019वह और अभी माइक कनेलिस लगातार ऑफ एयर और लाइव इवेंट के हिस्सा बने हुए हैं। वह रिहैबिलिटेशन के दौरान भी काम करते रहे हैं और उन्होंने किसी और प्रोमोशन्स का रुख नहीं किया।Get WWE News in Hindi Here