The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने लगातार 21 रेसलमेनिया (WrestleMania) मैच जीते थे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने साल 2014 में डैडमैन को WrestleMania में हराते हुए उनकी विनिंग स्ट्रीक तोड़ दी थी। बता दें, द अंडरटेकर ने WrestleMania 22 में कास्केट मैच में मार्क हेनरी का सामना किया था। यह काफी यादगार मैच साबित हुआ था।बता दें, यह मुकाबला 9 मिनट लंबा चला था और फिनोम ने मार्क हेनरी को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर देने के बाद उन्हें कास्केट में डालते हुए मैच जीत लिया था। मार्क हेनरी ने हाल ही में क्रिस वैन विलीट के पॉडकास्ट पर इस मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा-"मैं लोगों को हर वक्त कहता रहता हूं कि मेरे करियर का महानतम और सबसे बुरा पल एक ही रात में हुआ था। WrestleMania के को-मेन इवेंट में द अंडरटेकर के साथ होना और कॉफिन में डाला जाना और वहां 16 मिनट तक बंद रहना।"Instagram: AWrestlingHistorian@LetsGoBackToWCW4/2/2006The Undertaker defeated Mark Henry in a Casket Match at #Wrestlemania XXII from the Allstate Arena in Rosemont, Illinois#TheUndertaker #Undertaker #ThePhenom #TheDeadMan #DeadManInc #LordOfDarkness #TheStreak #MarkHenry #WorldsStrongestMan #HallOfPain #WWE #WWEHistory314/2/2006The Undertaker defeated Mark Henry in a Casket Match at #Wrestlemania XXII from the Allstate Arena in Rosemont, Illinois#TheUndertaker #Undertaker #ThePhenom #TheDeadMan #DeadManInc #LordOfDarkness #TheStreak #MarkHenry #WorldsStrongestMan #HallOfPain #WWE #WWEHistory https://t.co/68gQgZTNuKसाल 2019 में WWE क्रिएटिव टीम मेंबर ब्रूस प्रिचार्ड ने खुलासा किया था कि मार्क हेनरी WrestleMania 22 में द अंडरटेकर को हराने वाले थे। हालांकि, विंस मैकमैहन ने दुविधा में पड़ने के बाद अंतिम समय में प्लान में बदलाव करते हुए मार्क हेनरी को हार के लिए बुक करने का फैसला कर लिया था।AEW स्टार मार्क हेनरी को WWE दिग्गज द अंडरटेकर के खिलाफ मैच में क्या चीज़ पसंद नहीं आई?Wrestling Should Be Fun@WSBFunDID YOU KNOW...Vince McMahon originally wanted Mark Henry to be the one to break Undertaker's streak back in 2006?153DID YOU KNOW...Vince McMahon originally wanted Mark Henry to be the one to break Undertaker's streak back in 2006? https://t.co/H3e7jHhmQ2WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर द अंडरटेकर से हारना भी कई WWE सुपरस्टार्स के लिए सम्मान की बात होती है। हालांकि, मार्क हेनरी के साथ ऐसा नहीं था और वो WrestleMania 22 में मैच के स्टिपुलेशन की वजह से फिनोम के खिलाफ मैच लड़ने का आनंद पूरी तरह उठा नहीं पाए थे। उस वक्त मार्क हेनरी का वजन करीब 180 किलो था और इस वजह से उन्हें कास्केट में घुटन हो रही थी।मार्क हेनरी ने इस बारे में बात करते हुए कहा-"आरामदायक होने के लिए कास्केट को कम-से-कम 84 इंच चौड़ा होना चाहिए था। जब मैं कंफर्टेबल कहता हूं तो कॉफिन में कंफर्टेबल जैसी कोई चीज़ नहीं होती। मुझे नहीं पता कि आपको तंग जगहों में घुटन होती है या नहीं लेकिन मुझे होती है। वहां लंबे समय तक रहना काफी मुश्किल था।"मार्क हेनरी ने 1996 से लेकर 2021 तक WWE में काम किया। वहीं, मौजूदा समय में वो AEW में बैकस्टेज कोच के रूप में काम कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।