कुछ ही घंटो पहले PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि WWE लैंजेड मार्क हेनरी ने रिटायरमेंट ले लिया हैं। वैसे पिछले साल अक्टूबर से ये लगातार खबरें और अफवाहें आ रही है कि उऩ्होंने रिटायरमेंट ले लिया हैं। पिछले कुछ दिनों से भी उनके रिटायरमेंट को लेकर काफी चर्चा में हैं। लेकिन इन सब खबरों और अफवाहों पर अंतिम में मार्क हेनरी ने खुद विराम लगा दिया। उन्होंने इस बात का कंफर्म किया कि अभी उन्होंने रिटायरमेंट नहीं लिया हैं। इस खबर के लिए NO DQ के लिए धन्यवाद किया जाना चाहिए। मार्क हेनरी ने अब इस बात को क्लीयर कर दिया है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली आदमी कहे जाने वाले मार्क हेनरी रैसलिंग वर्ल्ड में कई बार चर्चा में आए हैं। मार्क हेनरी का रैसलिंग करियर काफी लंबा रहा है। उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में बहुत कुछ देखा हैं। मार्क हेनरी रैसलमेनिया 33 में वो आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा थे। अफवाहें ये सामने आ रही थी कि मार्क हेनरी ने रैसलिंग को अलविदा कह दिया है। क्योंकि अब उन्होंने रैसलिंग में वो सब कर लिया जो सब उऩ्हें करना चाहिए था। स्पोर्ट्स इलुसट्रेटर को दिए गए इंटरव्यू में मार्क हेनरी ने इस अफवाहों को दरकिनार किया। उनका कहना था कि,"मैंं अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं। अभी मैं बहुत कुछ कर सकता हूं। WWE का स्टेज मेरी जिंदगी हैं। मुझे WWE और कंपनी पंसद हैं और मेरे दो बच्चे है वो चाहते है कि मैं घर आ जाऊँ।वो अब मुझे अपने पास देखना चाहते है और मैं भी अब उन्हें बड़ा होते हुए देखना चाहता हूं। जब मैं बड़ा हो रहा था तब मेरे पापा मेरे पास नहीं थे। और वो हमेशा इसे याद करते थे। मैं इसे दोहराना नहीं चाहता हूं"। WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता हैं। उम्मीद ये जताई जा रही है कि रॉयल रंबल और रैसलमेनिया में भी अब मार्क हेनरी हिस्सा ले सकते हैं। WWE में उम्मीदें ज्यादा हैं।