"Roman Reigns के खिलाफ मैच से पहले उनमें आत्मविश्वास की कमी दिख रही है - WWE दिग्गज ने पूर्व चैंपियन को लेकर किया बड़ा दावा

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns: WWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs जे उसो (Jey Uso) का ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिलने वाला है। WWE दिग्गज मार्क हेनरी (Henry) ने हाल ही में बड़ा दावा करते हुए कहा कि जे उसो में रोमन रेंस का सामना करने से पहले आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है। मार्क हेनरी ने हाल ही में Busted Open Radio पर बात करते हुए कहा कि जे उसो को रोमन रेंस के सामने और भी आत्मविश्वास दिखाना चाहिए।

मार्क हेनरी ने कहा-

" मुझे जे उसो में आत्मविश्वास की कमी देखकर अच्छा नहीं लग रहा है। मैं उन्हें डटकर खड़े होते हुए देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि रेफरी, बाकी सभी उनका सपोर्ट करें। मैं रोप्स के पास खड़े होकर आपकी आंखों में देखूंगा। मैं सोलो, पॉल हेमन को घूरकर देखूंगा। और जब सभी रिंग में होंगे। मैं समर्थन करूंगा। मैं आपको रिंग दूंगा।"

मार्क हेनरी ने आगे कहा-

" मैं चाहूंगा कि जे उसो माइक पर रोमन रेंस को जबरदस्त तरीके से जवाब दें। मैं उनमें आत्मविश्वास देखना चाहता हूं क्योंकि अगर उनके पास आत्मविश्वास होगा, तब आपको विश्वास होगा कि उनकी (जे उसो) जीत होगी। मुझे अभी संदेह है। मैं उन्हें जीतते हुए देखना चाहता हूं कि लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें खुद पर ही विश्वास नहीं है।"

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में Jey Uso पर Roman Reigns द्वारा खतरनाक हमला हुआ था

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में जे उसो ने मेन इवेंट में ग्रेसन वॉलर को हराया था। रोमन रेंस, पॉल हेमन और सोलो सिकोआ रैंप से इस मैच पर नज़र बनाए हुए थे। बता दें, जे उसो को अपनी जीत सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिल पाया था। जल्द ही, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस ने आकर जे उसो पर खतरनाक हमला कर दिया था।

जे उसो ने इस दौरान फाइट बैक जरूर दिया था लेकिन वो नंबर्स गेम के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए थे। अंत में, सोलो सिकोआ ने सामोअन स्पाइक और रोमन रेंस ने जे उसो को स्पीयर देते हुए धराशाई कर दिया था। अगर जिमी उसो इस वक्त चोट की वजह से ब्रेक पर नहीं होते तो शायद जे उसो की हालत इतनी खराब नहीं होती।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now