SmackDown में 2 Superstars की मौजूदा चैंपियंस पर जीत से बौखलाया WWE दिग्गज, दिया चौंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Mark Henry: WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी (Mark Henry) का मानना है कि चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) को स्मैकडाउन (SmackDown) में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को हराना चाहिए था।

चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल ने बियांका के बैकस्टेज इंटरव्यू में दखलअंदाजी की थी। शार्लेट ने आगे आकर सुझाव दिया कि चारों विमेंस के बीच एक टैग टीम मैच होना चाहिए। अपने पर्सनल मतभेदों के बावजूद द क्वीन और बियांका मुकाबले के दौरान विमेंस टैग टीम चैंपियंस पर जीत हासिल करने में कामयाब रहीं।

The Busted Open के हालिया एपिसोड में मार्क हेनरी ने दावा किया कि WWE को मैच इस तरह से बुक करना चाहिए था कि शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के बीच कुछ कंफ्यूजन के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा।

मुझे यह देखना अच्छा लगता कि शार्लेट और बियांका एपरन पर थीं और चेल्सी या सोन्या ने उन्हें उल्टा कर दिया और उन्हें रोप्स में फेंक दिया और शार्लेट, बियांका को गिरा दिया और फिर उनके बीच बहस हो गई। फिर एक रोल अप मोमेंट होता है, कुछ ऐसा जहां उनमें से एक पोस्ट के चारों ओर जाता है और उस व्यक्ति का ध्यान भटकाता और इस तरह हार हो जाती। मैं चेल्सी और सोन्या को जीतते हुए देखना चाहता था। मैं उन्हें जीतने के लिए चालाकी और रणनीति का इस्तेमाल करते देखना चाहता था। भले ही जीत किसी भी तरह से हो।

WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर ने दिया था कड़ा बयान

बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान बियांका ब्लेयर इस मैच से खुश नज़र नहीं आईं थी। उन्होंने कहा,

मैंने शार्लेट से मदद नहीं मांगी। मैं उनके साथ टैग नहीं करना चाहती थी। लेकिन आप जानते हैं क्या हुआ। सबकुछ अच्छा चल रहा था, फिर अचानक फ्लेयर बिल्कुल वैसी ही साबित हुईं जैसा मैं जानती था कि वह होने वाली थी। मेरी जीत हुई, मेरे पास केओडी था और वह अंदर आ गई। लेकिन आप जानते हैं कि यह क्या है। हम जीत के साथ बाहर आए लेकिन अब बारी SummerSlam की है।

SummerSlam में भी तगड़ा मैच होगा। ओस्का अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

Quick Links