'दुनिया के सबसे शक्तिशाली आदमी' मार्क हैनरी हाल ही में Sirius XM Busted Open पोडकास्ट पर नजर आए। पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान मार्क हैनरी ने बुली रे और डेविड लागरेका के कई सवालों का जवाब दिया। मार्क हैनरी ने विंस मैकमैहन द्वारा डैनियल ब्रायन को रिंग में ना उतारने की वजह का भी समर्थन किया। मार्क हैनरी का मानना है कि विंस मैकमैहन, डैनियल ब्रायन को बचाने की कोशिश में लगे हैं।
पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मार्क हैनरी ने कहा, "डैनियल ब्रायन फिर से रैसलिंग करना चाहते हैं, लेकिन ब्रायन की मेडिकल कंडिशन उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देती। अगर मैं विंस मैकमैहन होता तो कभी डैनियल ब्रायन को फिर से रिंग में नहीं उतारता। मैं नहीं चाहता कि उन्हें लकवा मार जाए या फिर मैच के दौरान वो गंभीर रूप से चोटिल हो जाएं। WWE को डैनियल ब्रायन के रिंग में उतरने के लिए अच्छी वजह और उनकी मेडिकल कंडिशन की अच्छी तरह जांच करनी होगी ताकि वो मैच के दौरान होने वाले अटैक को सहन कर सकें। मैं जानता हूं कि विंस मैकमैहन डैनियल ब्रायन को रिंग में लड़ने की अनुमति नहीं देंगे। मार्क हैनरी ने WWE का बचाव करते हुए कहा कि कंपनी जानबूझकर डैनियल ब्रायन को रैसलिंग करने से नहीं रोक रही। अब डैनियल ब्रायन का केस WWE की मेडिकल टीम के हाथ में है, वो जो जैसी सलाह देंगे, विंस मैकमैहन भी उसी तरह ही विचार करेंगे। हैनरी ने डैनियल ब्रायन की तुलना फुटबॉल लैजेंड गेल सेयर्स के साथ की और कहा कि ब्रायन को हॉल ऑफ फेम में जगह मिलनी चाहिए। आपको बता दें कि डैनियल ब्रायन को चोटों की वजह से ही WWE से जल्दी रिटायर होना पड़ा था।