ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में लाने के लिए मार्क हेनरी ने अहम किरदार निभाया

पूर्व यूएस चैंपियन MVP और एलेक्स ग्रीनफील्ड से VIP लॉन्ज में बात करते हुए मार्क हेनरी ने बताया कि उन्होंने कई टैलेंट को WWE में लाने के बैकस्टेज अहम किरदार निभााया। इसके बाद उन्होंने कहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिच स्वॉन और अपोलो क्रूज को उन्हीं के कहने पर साइन किया गया। मार्क हेनरी काफी समय से कंपनी में हैं और उन्हें WWE में दो दशक से ऊपर हो चुका हैं। वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे हैं, ECW चैंपियन रहे हैं और इसके अलावा उन्होंने तीन बार स्लैमी अवॉर्डस भी जीते हैं। मार्क हेनरी इस समय रॉ सोक्टर का हिस्सा हैं, लेकिन वो टीवी पर कम ही नज़र आते हैं। वीआईपी लॉन्ज के एपिसोड में हेनरी ने कहा, "क्रूज उस समय जापान में थे, जब मैने उन्हें देखा था। उन्होंने मुझे काफी प्रभावित किया। मैने उनसे सोशल मीडिया पर उनसे बात की, मैने उनसे उनके कॉन्टैक्ट के बारे में पूछा? इसके लिए मैने किसी की मदद नहीं ली।" हेनरी ने आगे बताया कि उन्होंने उसके बाद विंस मैकमैहन से बात कि और उन्हें क्रूज को साइन करने के लिए कहा, जिन्हें उस समय उहा कहा जाता था। हेनरी जिस भी सुपरस्टार को WWE में लेकर आए, उन्होंने यहां काफी छाप छोड़ी है। ब्रॉन स्ट्रोमैन तो मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में भी पहुंचे। रिच स्वॉन पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन हैं, तो अपोलो क्रूज पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में लगातार नज़ आ रहे हैं। यह काफी हैरान करने वाली बात है, लेकिन अच्छी बात है कि हेनरी WWE में इतने टैलेंटिड सुपरस्टार्स को लेकर आए। हेनरी, जोकि इस समय रॉ में कम नज़र आते हैं, लेकिन अभी भी वो बैकस्टेज काफी अहम किरदार निभा रहे हैं।