ओलंपिक्स में दिखा एक बड़ा WWE स्टार

kurt-angle-olympics-1996-wwe_3762397

WWE को पूरी तरह से खेल तो नहीं कहा जा सकता पर हमेशा सभी खेलों में WWE ने किसी ना किसी रूप में भाग लिया है। इस बार के ओलिंपिक्स में भी WWE की तरफ से एक एम्बेस्डर गया है। ये एम्बेस्डर हैं मार्क हेन्री, कल मार्क ने ट्वीटर ने ट्वीटर पर एक वीडियो में बताया की अब वो रियो पहुँच गए हैं, और वो यहाँ सभी इवैंट में मौजूद रहेंगे।

ब्रैंड स्पिलट के बाद मार्क हेन्री अब रॉ में दिखेंगे, लेकिन वो लड़ते हुए कम ही दिखाई देते हैं। इसी वजह से उनके फैंस WWE से काफी नाराज़ रहते हैं। आपको बता दें मार्क हेन्री भी एक एथ्लीट रह चुके हैं, और 1992 बार्सिलोना और 1996 एटलेंटा ओलिंपिक्स में उन्होने वेटलिफ्टिंग में हिस्सा लिया था, और इन इवैंट में वो 10वें और 14वें स्थान पर रहे थे। [caption id="attachment_52909" align="alignnone" width="768"]ओलिंपिक्स में मार्क हेन्री ओलिंपिक्स में मार्क हेन्री[/caption] इसके बाद उन्हे चोट लगने के कारण प्रॉफेश्नल वेटलिफ्टिंग से सन्यास लेना पड़ा, और तब से ही वो WWE के एक ईमानदार रैसलर रहे हैं। मार्क के अलावा कर्ट एंगल ने 1996 ओलिंपिक्स में गोल्ड जीता था।