पूर्व WWE चैंपियन और दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान मार्क हैनरी ने UPROXX को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने चहेते प्रतिद्वंदी, WWE के भविष्य के स्टार समेत काफी सारी चीजों पर बात की। मार्क हैनरी से जब पूछा गया कि वो भविष्य में किस रैसलर के खिलाफ लड़ना चाहेंगे तो उन्हें एक ऐसे रैसलर का नाम लिया, जिससे ज्यादातर रैसलर भिड़ना पसंद नहीं करते। "मैं ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ना चाहूंगा। वो काफी बड़े और शक्तिशाली हैैं। लैसनर जिस तरह से ट्रेनिंग करते हैं, वो हर किसी के बस की बात नहीं है। उनमें वो सारी काबिलियत है, जो एक WWE चैंपियन में होनी चाहिए। मार्क हैनरी से पूछा गया कि कौन सा स्टार भविष्य में कामयाबी हासिल कर सकता है। उस पर बोलते हुए उन्होंने काह कि अगर पूर्व NXT विमेंस चैंपियन बेयली को सही मौके मिलें तो वो अच्छी कामयाबी हासिल कर सकती हैं। "बेयली एक बेहतरीन स्टार हैं। अगर उन्हें सही मौका मिला तो वो जरुर कामयाबी हासिल करेंगी। बेयली एक बहुत ही स्पेशल रैसलर हैं। मार्क हैनरी से पूछा गया कि क्या अब वो ड्राफ्ट के बाद फुल टाइम काम करते दिखेंगे, इस पर बोलते हुए मार्क ने कहा कि नहीं अब मेरी उम्र हो गई है। हैनरी को स्टैफनी मैकमैहन द्वारा ड्राफ्ट में शामिल किया गया है।