Wrestling Inc. ने खुलासा किया है कि WWE के पूर्व हैवीवेट चैंपियन मार्क हेनरी को आखिरी नाम के साथ साल 2018 के हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है। WWE रैसलमेनिया की नई मैगजिन से इंटरव्यू के दौरान मार्क हेनरी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल होने जिक्र किया। The new #WrestleMania magazine reveals that Mark Henry will be inducted into the #WWE Hall of Fame. Thanks to Wrestling Inc. readers Chris and @JAAKKKEEEE A post shared by Wrestling Inc. (@wrestlinginc) on Mar 18, 2018 at 10:38am PDT पूर्व चैंपियन मार्क हेनरी अब हॉल ऑफ फेम की रात बिल गोल्डबर्ग, द डडली बॉयज, हिलिबिली जिम, आइवरी, जैफ जैरेट, किड रॉक , वॉरियर अवॉर्ड वाले "जेजे" रॉर्ब्टसन के साथ दिखाई देंगे। मार्क हेरनी को WWE ने साल 1996 में कंपनी में साइन किया था। जिसके बाद उन्हें साल 2006 में एक बार फिर कंपनी के साथ करार करना पड़ा। पिछले साल रैसलमेनिया के बाद मार्क हेनरी ने तुरंत रिंग से संन्यास ले लिया था। मार्क हेनरी को वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन भी बोला जाता है। मार्क हेनरी ने अपने WWE करियर के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, WWE ECW चैंपियनशिप और यूरोपियन चैंपियनशिप्स को जीता है। रैसलमेनिया 22 में उनका मैच अंडरटेकर के खिलाफ था जो एक कास्केट मैच था। मार्क हेनरी ने जॉन सीना, कर्ट एंगल, बतिस्ता , केन, गोल्डबर्ग और अधिक सुपरस्टार्स के खिलाफ अच्छा फिउड दिया है। मार्क हेनरी का फिउड रोमन रेंस के खिलाफभी रहा है, वहीं साल 2017 की रॉयल रंबल में मार्क आए तो जरुर थे लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। जबकि बिग शो और मार्क की स्टोरीलाइन को भी काफी पसंद किया गया । 90 के दशक में WWE को मार्क हेनरी पर भरोसा नहीं था लेकिन धीरे धीरे मार्क ने अपनी धाक जमाई और कंपनी को गलत साबित किया। जबकि साल 2001 से 2005 मार्क को कुछ चोटों के कारण और अच्छी बॉडी शेप के चलते बाहर रहना पड़ा। मार्क हेनरी ने WWE टीवी पर आखिरी बार दस्तक रॉ की 25वीं सालगिरह पर दी, जब वो हॉल ऑफ फेमर गॉडफादर के साथ दिखे थे। मार्क ने रिटारमेंट के बाद कंपनी में बैकस्टेज एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम करने का मन बनाया हुआ है। मार्क अब नए टैलेंट को कंपनी के लिए तैयार कर रहे हैं। WWE हॉल ऑफ फेम की सेरेमनी 6 अप्रैल को न्यू ओरलिंस के स्मूदी किंग सेंटर में होगी।