ब्रॉक लैसनर ने पिछले साल UFC में वापसी करते हुए मार्क हंट को मात दी थी। फाइट के बाद ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से ब्रॉक लैसनर पर 1 साल का बैन लगा दिया गया। मार्क हंट के वकील ने अपने क्लाइंट की बात रखते हुए कहा कि UFC के मालिक डैना वाइट को फाइट से पहले ही पता था कि ब्रॉक लैसनर स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। वकील ने लीगल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "डैना वाइट और UFC को ब्रॉक लैसनर के ड्रग के सेवन के बारे में पहले से जानकारी थी। इस सबके बावजूद मार्क हंट को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ऑक्टागन में उतारा गया।" आपको बता दें कि UFC 200 में पिछले साल 9 जुलाई को ब्रॉक लैसनर और मार्क हंट के बीच फाइट हुए थी। ब्रॉक लैसनर ने एकतरफा मैच में मार्क हंट को पटखनी दी। उसके बाद ब्रॉक लैसनर को परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया और उनके मैच को नो कॉन्टैस्ट घोषित कर दिया गया। ब्रॉक लैसनर के UFC 200 में शामिल होने को लेकर UFC, WWE में डील हुई थी। 39 साल के ब्रॉक लैसनर ने उस विवाद को पीछे छोड़ दिया है और वो फिलहाल WWE रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। हालांकि WWE और UFC मैनेजमेंट इस पूरे विवाद को पीछे छोड़ चुकी है, लेकिन मैच में हारने वाले मार्क हंट विवाद को नहीं भूल पाए हैं। मार्क हट कई दफा कह चुके हैं कि जब तक उन्हें उनका मनचाहा मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक वो लड़ते रहेंगे। मार्क हंट का सामना UFC फाइट नाइट 110 में 11 जून को न्यूजीलैंड में डैरिक लुईस के साथ होगा। वहीं WWE में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वो अपना खिताब अब जुलाई महीने में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ब्रॉक लैसनर इकलौते ऐसे MMA फाइटर नहीं है, जोकि ड्रग टेस्ट में फेल हुए हैं। कई बड़े फाइटर्स जैसे जॉन जॉन्स, एंडरसन सिल्वा, क्रिस कायबोर्ग, विटर बेलफोर्ट भी अपने करियर के दौरान ड्रग टेस्ट में फेल हुए हैं।