पिछले हफ्ते एक अफवाह सामने आई थी कि मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन और WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर अगले साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने के बाद एक बार फिर UFC का रुख कर सकते हैं। मार्क हंट (UFC 200 में लैसनर के साथ लड़ने वाले और उनके खिलाफ गैर कानूनी ड्रग्स लेकर लड़ने का आरोप लगाने वाले) ने stuff के साथ हुए इंटरव्यू में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के ऊपर निशाना साधा है। हाल ही में ब्रॉक लैसनर और जॉन जोन्स ने यह बात कही कि वो एक दूसरे से लड़ना चाहते हैं, इस बात पर हंट ने दोनों पर निशाना साधा और कहा कि वो इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं होंगे, अगर दो चीटर एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई दें। हंट ने कहा, "इसी वजह से हम कोर्ट में जा रहे हैं, क्योंकि उनके जैसे लोग आ रहे हैं और चीटिंग कर रहे हैं। मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी, क्योंकि आजकल मजाक ही चल रहा है, जभी तो हर जगह चीटर भरे हुए हैं। यह दोनों ही ड्रग्स लेकर लड़ते हैं और इन दोनों में से जो भी जीते, जीत एक चीटर की ही होगी। हमें अल्टीमेट फाइटिंग रैसलिंग चैंपियनशिप की जगह इसे अल्टीमेट चीटिंग चैंपियनशिप कहना चाहिए और इस बात की उम्मीद करनी चाहिए कि एक अच्छा चीटर मैच को अपने नाम करे । मैं इन दोनों की एक मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर बिल्कुल इज्जत नहीं करता और ना कभी करना चाहूँगा।" UFC 200 में ब्रॉक लैसनर और मार्क हंट का मुकाबला हुआ था, जिसमें बाजी मारी थी ब्रॉक लैसनर ने। हालांकि बाद में इस बात की पुष्टि हुई थी कि लैसनर ने उस मैच में गैरकानूनी ड्रग्स लेकर फाइट की थी, जिसके कारण इस मैच के परिणाम को पलट दिया गया था। इसी सिलसिले में कई बार मार्क हंट ने कई बार लैसनर पर निशाना साध चुके हैं और अब जब ख़बरें आ रही है कि लैसनर एक बार फिर से UFC में नजर आ सकते हैं, तो हंट ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लैसनर हंट के इस वार का क्या पलटवार करते हैं और क्या वो मार्क हंट को जबरदस्त तरीके से जवाब देंगे।