पूर्व ROH वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियन मार्टी स्क्रल ने हाल में सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। रॉबर्ट्स से बात करते हुए स्क्रल ने कहा कि वो पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक को रिटायरमेंट से वापस लाकर उनके साथ एक मैच लड़ना चाहता हूं। पंक ने अबतक स्क्रल के मैसेज का जवाब नहीं दिया है। मार्टी स्क्रल 28 वर्षीय ब्रिटिश प्रोफेशनल रैसलर हैं, जोकि 2005 में डेब्यू के साथ ही इंडिपेंडेंट रैसलिंग में काम कर रहे हैं। स्क्रल ने NJPW, TNA, ROH, प्रो रैसलिंग गुरेला, प्रोग्रेस रैसलिंग और कॉम्बैट ज़ोन रैसलिंग में भी रैसल कर चुके हैं। NJPW का हिस्सा रहते हुए मार्टी स्क्रल ने एडम कोल को बुलट क्लब में रिप्लेस किया है, जिन्होंने WWE के साथ साइन किया है। बुलट क्लब के लीडर कैनी ओमेगा ने कोल को अपनी टीम से निकाल दिया था। सैम रॉबर्ट्स से बात करते हुए स्क्रल ने असफल "पार्टी मार्टी" गिमिक की बात की। स्क्रल ने कहा कि उनका गिमिक पूरी तरह से असफल नहीं हुआ, लेकिन यह उतना कामयाब नहीं हो पाया, जितनी की उम्मीद थी। स्क्रल ने कहा कि उन्हें मैट ग्रोइंग के कोट से प्रेरणा मिली, जिसके बाद उन्हें अपना लुक को बदलने में मदद मिली। स्क्रल ने आगे जोड़ते हुए कहा कि वो हील या बेबिफेस किरदार में यकीन नहीं करते। उन्हें बस द विलन का किरदार आउट ऑफ़ द बॉक्स लगा, जिसके बाद वो क्राउड पर था कि वो उनके लिए चीयर करें या उन्हें बू करें। स्क्रल ने इसके बाद ब्रॉक लैसनर के किरदार की भी काफी तारीफ की। अंत में स्क्रल ने सीएम पंक का टॉपिक निकाला और कहा, "मैं सीएम पंक को रिटायरमेंट से वापस लाकर उनके साथ रैसल करना चाहता हूँ। मुझे नहीं पता कि कम ओंक मुझे सुन रहे हैं या नहीं, लेकिन उन्हें रिटायरमेंट से वापस आना चाहिए। " इन दोनों के बीच एक अच्छा मैच हो सकता है और फेंस के लिए भी वो काफी अच्छा रहेगा. इसके साथ ही यह मैच हेडलाइन में भी रहेगा। मार्टी स्क्रल अब NJPW में बुलट क्लब का हिस्सा है और वप जापानी प्रोमोशन के साथ काम करना जारी रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ कम पंक ने अबतक स्क्रल को जवाब देना मुनासिफ नहीं समझा है।