Orlando Sentinel के साथ हुए इंटरव्यू में स्मैकडाउन सुपरस्टार मरीस ने रैसलमेनिया 33 में अपने आने वाले मिक्स्ड टैग टीम मैच और उनकी मिज़ के साथ कैमिस्ट्री की बात की है। मिज और मरीस का सामना रैसलमेनिया में जॉन सीना और निकी बैला से मिक्स्ड टैग टीम मैच में होगा। इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई, जब निकी और नटालिया बैकस्टेज लड़ रहे थे और इसी दौरान मरीस भी इस फाइट में बीच में आ गई। जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैंबर में द मिज़ को एलिमिनेट किया, वहीं स्मैकडाउन में हुए 10 मैन बैटल रॉयल में सीना को मिज़ ने एलिमिनेट कर दिया था। मरीस ने अपना इन रिंग करियर 2006 में शुरू किया था। उन्होंने WWE डीवा सर्च से शुरुआत की थी। वो जीत तो नहीं हासिल कर पाईं, पर WWE के ओहायो डेवलपमेंटल टैरेटरी में साइन किया। जिसके बाद मरीस ने मेन रोस्टर में तीन साल फाइट की और 2 बार डीवाज़ चैम्पियन रहीं। मरीस से रैसलमेनिया मैच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मेरे मन में अभी बहुत सारी भावनाएं आ रही हैं। मैंने पहले बहुत से अच्छे काम किए हैं लेकिन इस बार मैं रिंग में इसलिए आ रही हूं ताकि लोग देख सकें कि मैं क्या कर सकती हूं। मरीस ने अपनी तीन साल की शादी को डिस्कस किया और बताया कि उनकी कैमिस्ट्री इतनी अच्छी है कि उन्हें कैरेक्टर में आने के लिए एक बार भी सोचना नहीं पड़ा। मरीस ने कहा, "हम एक अच्छे कपल है। हम एक दूसरे का साथ देते हैं, एक दूसरे को हेल्प करते है। हम हॉलीवुड से आए हैं, तो हम वहीं करते हैं, जो हमे करना होता है।