SmackDown लाइव को हुआ अपने धमाकेदार एपिसोड के बाद नुकसान

Ankit

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव को काफी अच्छा फायदा व्यूअरशिप में हुआ था क्योंकि उस वक्त विंस मैकमैहन ने ब्लू ब्रांड में दस्तक दी थी जबकि इस बार स्मैकडाउन को व्यूअरशिप में नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते के मुताबिक 8.6% का घाटा हुआ है। इस बार ब्लू ब्रांड का मेन इवेंट विमेंस डिवीजन का हुआ है। जिसमें फेटल 4 वे में नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ है जिसको जीतने वाले सुपरस्टार को नटालिया के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए मैच मिलने वाला था। WrestlingInc के मुताबिक ब्लू ब्रांड के आंकड़े सामने आए हैं। पिछले हफ्ते आखिरी सैगमेंट में 72 साल के विंस मैकमैहन ने दस्तक दी और केविन ओवंस को काफी कुछ बोला था, वहीं ओवंस ने विंस पर अटैक किया जिसको फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं ओवंस और विंस के सैगमेंट को सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ। लास्ट वीक 2.754 मिलियन व्यूअर मिले थे जो अप्रैल के महीने के बाद सबसे अच्छा था। हालांकि इसकी वजह सिर्फ इसलिए बताई जा रही है कि क्योंकि उस वक्त तीन टाइटल मैच देखने को मिले थे। इस हफ्ते के एपिसोड को 2.510 मिलियन व्यूअर मिले इतना ही नहीं ब्लू ब्रांड के साथ-साथ रेड ब्रांड को भी नुकसान झेलना पड़ा है। नो मर्सी से पहले अपने आखिरी एपिसोड में रॉ के सिर्फ 2.833 मिलियन व्यूअल मिले है। खैर, अगले महीने स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सैल होने वाला है उससे पहले ब्लू ब्रांड को कुछ खास करना होगा जिससे फैंस स्मैकडाउन को पंसद करे और व्यूअरशिप में अपने आप इजाफा हो जाए।