WWE में शामिल होना चाहता है 'पाकिस्तानी हल्क' हयात

6 फुट 3 इंच और 435 किलो के अरबाब खीजन हयात को 'पाकिस्तानी हल्क' का टाइटल मिला हुआ है। अपनी ताकत को दिखाने के लिए हयात ने WWE जॉइन करने की इच्छा जाहिर की है। हयात ने न्यूयॉर्क पोस्ट के रिपोर्टर को बताया, "मेरा पहला गोल WWE के कम्पीटिशन में शामिल होना है। मैं अपने वजन और डाइट को लेकर डॉक्टरों से सलाह मशविरा ले रहा हूं"। नीचे दी गई वीडियो में हयात की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसमें को ट्रैक्टर और कई दूसरे वाहन हाथों से खींचते हुए नजर आ सकते हैं। विंस मैकमैहन ने पहले भी अमेरिका और अमेरिका के बाहर के बड़े रैसलरों में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। जिसमें आंद्रे द जाइंट, द बिग शो और द ग्रेट खली का नाम शामिल है। इसके अलावा भी कई रैसलर्स हैं, जिनको उनकी ताकत औऱ काबिलियत की वजह से WWE में साइन किया गया। हयात ने WWE में जाने की इच्छा जताई है, ऐसे में फैंस और मीडिया इस बात को नजरअंदाज नहीं कर पाई। मीडिया में इस बात के आने के बाद से विंस मैकमैहन का ध्यान इस ओर जा सकता है, आखिरी फैसला विंस मैकमैहन को ही लेना है। अभी इस बारे में देखना होगा कि क्या हो सकता है। इससे पहले भी काफी लोग WWE में आने को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं, लेकिन सिर्फ दिलचस्पी दिखाने से ही कुछ नहीं होता। सारी बातें अब WWE के अधिकारियों पर निर्भर करेगी। आज के समय में हयात जैसे रैसलरों को ध्यान शायद ही फैंस को पसंद आए, आजकल फैंस ऐसे रैसलरों को देखना पंसद करते हैं जो फुर्तिले हों और उनमें लड़ने की अच्छी काबिलियत हो।

youtube-cover