WWE बैकलैश 2017 को लेकर सट्टाबाजार के भावों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सट्टाबाजार के भाव के मुताबिक WWE चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के नतीजों के अनुमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बैकलैश के बिल्ड अप के दौरान WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को जिंदर महल के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा था, जबकि एजे स्टाइल्स को केविन ओवंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप जीतने का प्रबल दावेदार भी माना गया। पहले WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट के खिलाफ होने वाले मैच के लिए वैलकमिंग कमेटी को अंडरडॉग माना जा रहा था, वहीं अनुमान था कि बैरन कॉर्बिन अपने नए विरोधी सैमी जेन को हरा देंगे। हालांकि अब सट्टाबाजार के भाव जिंदर महल के पक्ष में चले गए हैं। जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आपको बता दें कि सट्टाबाजार में सिर्फ हार और जीत को लेकर ही भाव लगाए जाते हैं। लेकिन अगर चैलेंजर डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीतता है, तो वह टाइटल हासिल नहीं कर पाता। ऐसे मौके पर एडवांटेज चैंपियन के पक्ष में जाता है। पहले यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स को फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन अब सट्टाबाजार के मुताबिक पासा पलट सकता है। विमेंस डिवीजन में वैलकमिंग कमेटी की जीत हो सकती है। वहीं बैरन कॉर्बिन के खिलाफ सैमी जेन की जीत हो सकती है। WWE बैकलेश के लिए सट्टाबाजार के मौजूदा भाव: रैंडी ऑर्टन (c) 7/4 vs जिंदर महल 2/5 केविन ओवंस (c) 1/12 vs एजे स्टाइल्स 11/2 द उसोज़ (c) 1/14 vs ब्रीजांगो 11/2 सैमी जेन 1/2 vs बैरन कॉर्बिन 6/4 नेओमी (c), शार्लेट और बैकी लिंच 5/1 vs नटालिया, कार्मैला, और टैमिना 1/10 शिंस्के नाकामुरा 1/66 vs डॉल्फ जिगलर 11/1 ल्यूक हार्पर 1/14 vs एरिक रोवन 11/2 टाय डिलिंजर 1/6 vs एडन इंग्लिश 7/2 शिंस्के नाकामुरा को पहले से ही डॉल्फ जिगलर के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा था। अब नाकामुरा की जीत को लेकर भाव और ज्यादा बढ़ गया है।