Cagesideseats की रिपोर्ट की मानें तो 2018 में होने वाले विमेंस रॉयल रम्बल पीपीवी में कुल 30 महिला रैसलर्स हिस्सा ले सकती हैं। हालांकि ये अभी सिर्फ एक अफवाह ही है, WWE की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। WWE द्वारा किए गए इस एतिहासिक एलान की प्रेस विज्ञप्ति (प्रेस रिलीज़) जारी की गई, लेकिन अभी कई सारे सवालों का जवाब WWE की ओर से दिया जाना बाकी है। शुरुआती तौर पर हम लोग मान सकते हैं कि इस इतिहासिक रॉयल रम्बल मैच में 30 विमेंस रैसलर्स हिस्सा लेंगी। इसके अलावा रॉयल रम्बल मैच में सुपरस्टार्स की कमी को पूरा करने के लिए कई रैसलर्स की वापसी देखने को मिल सकती है और उसके अलावा कुछ का डैब्यू भी हो सकता है। WWE रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ के मेन इवेंट के दौरान एलान किया कि अगले साल जनवरी में विमेंस रॉयल रम्बल पीपीवी का आयोजन किया जाएगा। WWE इतिहास में पहली बार होगा जब विमेंस रैसलरों के लिए रॉयल रम्बल मैच का आयोजन किया जा रहा है। स्टैफनी द्वारा किए गए एलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर फैंस और कुछ पुरानी सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही रोस्टर को मिलाकर WWE के पास फिलहाल 30 महिला सुपरस्टार्स नहीं हैं। हालांकि ये आंकड़ा 20 सुपरस्टार्स तक आराम से पहुंच सकता है, लेकिन बाकी सुपरस्टार्स की कमी को पूरा करने के लिए कुछ रैसलरों को NXT से बुलाया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ रैसलरों का डैब्यू और कुछ की वापसी देखने को मिल सकती है। WWE रॉयल रम्बल पीवीपी का आयोजन फिलाडेल्फिया में 28 जनवरी को होगा। रॉयल रम्बल पीपीवी का इतिहास करीब 3 दशक पुराना है। अब महिला रैसलरों के बढ़त कदम और लोकप्रियता की वजह से WWE द्वारा उठाया गया ये कदम काफी सराहनीय है।