WWE SmackDown में The Bloodline के बवाल पर रेसलिंग दिग्गज का बयान, कंपनी के ऊपर सवाल खड़े किए

Pankaj
WWE दिग्गज रोमन रेंस के फैक्शन को लेकर बड़ा बयान
WWE दिग्गज रोमन रेंस के फैक्शन को लेकर बड़ा बयान

Jim Cornette: रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने The Jim Cornette Experience पॉडकास्ट पर WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में हुए द ब्लडलाइन के सैगमेंट को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कुछ सवाल भी खड़े किए।

SmackDown के एपिसोड में पिछले हफ्ते जे और ऑस्टिन थ्योरी के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। प्रिटी डेडली ने इस मैच में दखलअंदाजी की थी। जे उसो को बचाने के लिए जिमी उसो आए। जिमी के ऊपर सोलो सिकोआ ने अटैक किया। सिकोआ उन्हें समोअन स्पाइक लगाने वाले थे लेकिन जे ने उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद जिमी ने गलती से एक किक जे उसो को मार दी। जे को इसके बाद हार का सामना करना पड़ा। जिमी को देखकर वो गुस्से में भी दिखे।

जिम कॉर्नेट ने कहा,

जे उसो तकनीकी रूप से अभी भी द ब्लडलाइन के साथ है, और जिमी की जे की मदद करने का मतलब ये हो सकता है कि वो रोमन रेंस के अच्छे ग्रेस में वापस आने की कोशिश कर रहे थे। सोलो सिकोआ का दखल इसके खिलाफ काम कर गया। सोलो ने जिमी को क्यों पकड़ा ये मुझे बिल्कुल समझ नहीं आया। इस बारे में कुछ भी कहना बेकार होगा। ये थोड़ा मुझे अलग लगा था।

youtube-cover

WWE Smackdown में Roman Reigns का अगला कदम क्या होगा?

Smackdown के एपिसोड में रोमन रेंस इस हफ्ते वापसी करेंगे। द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को वो आगे बढ़ाएंगे। जे भी बता सकते हैं कि वो रोमन रेंस के साथ रहेंगे या फिर जिमी उसो के साथ। उम्मीद के मुताबिक वो अंत में जिमी के साथ ही जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो फिर आगे जाकर बड़ा मैच देखने को मिल सकता है। द उसोज़ का मुकाबला रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के साथ हो सकता है। Money in the Bank 2023 में ये मैच हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जिमी उसो और रेंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है। ये भी मजेदार मुकाबला होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications