WWE का अगला पे पर व्यू मनी इन द बैंक होगा, जिसमें सिर्फ 2 हफ्ते का समय ही रह गया है। मनी इन द बैंक 19 जून को लॉस वेगास के टी-मोबाइल एरिना में होगा। इस पीपीवी का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। इसमें फैंस को कुछ बेहद दमदार और यादगार मैच देखने को मिल सकते हैं। आज हुए मनडे नाइट रॉ के दौरान स्टैफनी मैकमैहन ने मनी इन द बैंक के लिए एक बड़े मैच का एलान किया। मनी इन द बैंक में टैग टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा। इसमें WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन न्यू डे का सामना ल्यूक गैलोज, कार्लएंडरसन और वॉडविलंस और एंजो एमोरे, बिग कैस के साथ होगा। दरअसल आज के मनडे नाइट रॉ के दौरान स्मैकडाउन के पूर्व जनरल मैनेजर टैडी लॉन्ग फिर से स्मैकडाउन के जीएम बनाने को लेकर स्टैफनी के पास लॉबिंग करने आए ताकि वो उन्हें स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बना दे। आपको बता दें कि अब WWE में ब्रैंड स्पलिट हो गया है। रॉ और स्मैकडाउन अब अलग-अलग शो होंगे और स्मैकडाउन भी अब रॉ की तरह लाइव जाया करेगा। टैडी ने स्टैफनी के बताया कि WWE की टैग टीमों के बीच मनी इन द बैंक में फैटल फोर वे मैच कराया जाए क्योंकि इनमें काबिलियत है कि वो टैग टीम डिवीजन को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। पहले तो स्टैफनी ने उनको मना कर दिया, उनके जाने के बाद फैटल फोर वे मैच का एलान किया और सारा क्रैडिट खुद ले लिया। आपको बता दें कि मनी इन द बैंक के लिए 4 मैचों का एलान हुआ है। जिसमें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस औए सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला होगा। वहीं मनी इन द बैंक लैडर्स मैच, जॉन सीना Vs एजे स्टाइल्स औऱ फैटल 4 वे मैच है।