WWE में अब सब कुछ बैटलग्राउंड के लिए ही हो रहा है, और बैटलग्राउंड में सब चीज़ समरस्लैम के लिए तैयारी होती है। इसी कड़ी में WWE ने अपने आने पे पर व्यू बैटलग्राउंड में एक और मैच जोड़ा है। ये मैच होगा शार्लेट, डेना ब्रुक और साशा बैंक्स और उनकी पसंद की कोई स्टार के बीच। अभी तक इस बात का पता नहीं चला है की साशा के साथ कौन सी स्टार होंगी। पर ये भी कहा जा रहा है की साशा को बैटलग्राउंड से पहले अपना पार्टनर चुनना होगा, वरना उन्हे ये लड़ाई अकेले ही लड़नी होगी। इस बात का भी पता नहीं चला है। सभी इस बात के बारे में सोच रहे हैं की साशा का साथ देने कौन आएगा, कुछ के अनुसार इस लड़ाई में पेज आ सकती हैं, तो कुछ के अनुसार बैकी लिंच साशा का साथ दे सकती हैं। पर ये सब ब्रैंड स्पिलट पर भी डिपेंड करेगा, क्योंकि इससे ये पता चलेगा की कौन सा स्टार की कहानी में है, और कौन रॉ में जा रहा है या कौन स्मैकडाउन का हिस्सा होगा।