इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में MITB के लिए क्वालीफाइंग मैच हुए। बैकलैश के बाद ब्लू ब्रांड का ये पहला एपिसोड था। कुल मिलाकर ये शो फैंस को पसंद आया क्योंकि इसमें उनके पसंदीदा रैसलर डेनियल ब्रायन का मेन इवेंट मैच हुआ। हालांकि मेन इवेंट में नतीजा ब्रायन के हक में नहीं था लेकिन कैमरा बंद होने के बाद भी पुरानी दुश्मनी फैंस के सामने आई। डार्क मैच में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की झड़प हुई। इस हफ्ते जैफ हार्डी और मिज के बीच मुकाबला हुआ जिसको मिज ने जीता। शार्लेट ने पेटन रॉयस को क्वालीफाइंग मैच में हराया। जबकि मेन इवेंट में पूर्व मनी इन द बैंक विजेता डेनियल ब्रायन को रुसेव ने हराकर अपनी जगह MITB में पक्की की। इसके अलवा दो सिंगल्स मैच हुए। जेवियर वुड्स को सिजेरो ने हराया, इस मैच में सिजेरो के अपरकट ने वुड्स को चोटिल कर दिया। मैच के बात पता चला कि वुड्स के मुह पर चोट आई है। वहीं बैकी लिंच और मैंडी रोज का मैच हुआ , मैंडी रोज का ये पहला स्मैकडाउन में मैच था जिसको उन्होंने जीता साथ ही मैंडी ने नई थीम के साथ अपना डेब्यू ब्लू ब्रांड में किया। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का इस हफ्ते कोई मैच नहीं हुआ लेकिन दोनों के सैगमेंट्स बैकस्टेज देखने को मिले। शिंस्के नाकामुरा जहां इंग्लिश भाषा ना आने का ड्रामा करते हुए हील किरदार निभा रहे थे, जबकि एजे स्टाइल्स ने नाकामुरा को एक बार फिर से लड़ने के लिए चैलेंज किया। मेन इवेंट के बाद जब कैमरा बंद हुआ तो एजे स्टाइल्स और शिंस्के का चैंपियनशिप के लिए डार्क मैच फैंस के सामने हुआ। इस मैच में एजे स्टाइल्स ने टाइटल को नाकामुरा के खिलाफ रिटेन किया। बैकलैश में इन दोनों का मैच हुआ था जिसका कोई नतीजा नहीं निकला था।खैर, इस हफ्ते स्मैकडाउन को काफी पसंद किया गया है देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या होता है।