कल की समरस्लैम के बाद ऐसा लग रहा था जैसे आज की रॉ काफी रोचक होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं रहा। यहाँ कुछ अच्छे मैच ज़रूर हुए, पर वो कल की तुलना में कुछ भी नहीं थे।
फिन बैलर ने चोटिल होने की वजह से अपना टाइटल एक रात बाद ही छोड़ दिया, और इसके लिए फिर से रॉ में एक कॉम्पटिशन हुआ। जिसमें सैथ रॉलिन्स की जीत सेमी ज़ेन पर हुई। और उन्होने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालिफ़ाय किया।
वहीं रुसेव vs बिग कैस के मैच में कैस की जीत हुई। केविन ओवान्स और नेविल के मैच में विजेता ओवान्स रहे। और आज के मेन इवैंट में कई बेईमानी के बाद भी रोमन रेन्स की क्रिस जैरीको पर जीत हुई।
तो अगले हफ्ते इन चारों के बीच WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए एक फेटल फोर वे मैच होगा। जो भी वो मैच जीतेगा वो नया चैम्पियन होगा। अभी इस बात की जानकारी नहीं है है की फिन की चोट कितना गंभीर है।
ऐसा भी कहा जा रहा है की फिन काफी महीनों के लिए बाहर हो सकते हैं, जो निश्चित ही उनके लिए और WWE के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
WWE आने वाले समय में फिन vs सैथ की दुश्मनी पर काफी बड़े काम करने वाली थी, पर चोट की वजह से उन्हे ये सब कैन्सल करना पड़ सकता है।
Published 23 Aug 2016, 09:39 IST