स्मैकडाउन लाइव ने अब धीरे-धीरे अपनी रेटिंग्स में सुधार करना शुरू कर दिया। इसकी वजह है शेन मैकमैहन का डेनियल ब्रायन को काम करने की पूरी आज़ादी देना। डेनियल ब्रायन ने शेन की मदद से यहाँ कुछ बेहतरीन मैच तैयार किए हैं। रोमन रेन्स के लिए WWE ने एक नई कहानी सोची है और वो है रुसेव vs रोमन। WWE ने अगले हफ्ते के लिए भी एक मैच की घोषणा कर दी है। कुछ दिनों पहले स्मैकडाउन में रायनों की वापसी हुई थी, लेकिन तब से ही उनका कोई मैच नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर हीथ स्लेटर को अभी तक ना तो स्मैकडाउन का कांट्रैक्ट मिला है ना ही रॉ का, वो दोनों ही शो में दिख जाते हैं। कल की स्मैकडाउन में वो बैकस्टेज डेनियल ब्रायन के पास गए और उन्होने कहा की उन्हे स्मैकडाउन में आना है, फिर डेनियल ब्रायन ने हीथ स्लेटर का मैच रायनों से रख दिया। डेनियल ने कहा की अगर हीथ ये मैच जीत गए तो उन्हे स्मैकडाउन का कांट्रैक्ट मिल जाएगा। उसके बाद वहाँ रायनों आए और उन्होने हीथ को स्पीयर से चित किया। ये मैच अगली स्मैकडाउन में आएगा।