WWE Hell in a Cell 2017 पीपीवी के संभावित मैच कार्ड और प्रेडिक्शन

bf379-1503478307-800

समरस्लैम 2017 कुछ ही दिनों पहले खत्म हुआ है और मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड भी अच्छे हुए हैं। ब्लू ब्रांड अब काफी मजबूत नज़र आ रहा है और ब्रांड में काफी बदलाव भी हुए हैं। बैरन कॉर्बिन अब मनी इन द बैंक नहीं है वहीं जॉन सीना अब मंडे नाइट रॉ से जुड़ चुके हैं। बॉबी रूड ने अपना मेन रोस्टर में डेब्यू कर लिया है और 2017 के आखिरी क्वॉटर के लिए स्मैकडाउन मोमेंटम पकड़ता नज़र आ रहा है। स्मैकडाउन का सबसे बड़ा पीपीवी हैल इन ए सेल 2017 डेट्रॉइट, मिचिगन में होना है और हम इस आर्टिकल में अक्टूबर में होने वाले हैल इन ए सेल पीपीवी के लिए संभावित मैच कार्ड बताने का प्रयास करेंगे। आइए नज़र डालते हैं हैल इन ए सेल 2017 पीपीवी के संभावित मैच कार्ड और प्रेडिक्शन पर...

Ad

टाय डिलिंजर vs माइक कनेलिस (सिंगल्स मैच) (किक ऑफ शो)

टाय डिलिंजर लगातार अच्छा काम कर रहे हैं और धीरे-धीरे कार्ड में ऊपर जा रहे हैं। वह हैल इन ए सेल 2017 के किक ऑफ़ शो में नज़र आ सकते हैं। उनका सामना माइक कनेलिस से हो सकता है जिनकी ग्रोथ नहीं हो रही है और हमें लगता है कि डिलिंजर आसानी से जीतेंगे। प्रेडिक्शन: टाय डिलिंजर की जीत

नेओमी और बेकी लिंच vs लाना और टमिना (टैग टीम मैच) (किक ऑफ शो)

lana-tamina-620x350-1499348376-800

लाना और टमिना लम्बे वक्त से साथ में आने के संकेत दे रहीं हैं और हमें लगता है कि वे हैल इन ए सेल 2017 के सेकंड किक ऑफ़ शो में नज़र आ सकतीं हैं। उन्हें फिउड करने के लिए बेबीफेस टीम की जरूरत होगी और बेकी लिंच और नेओमी उनके विरोधी हो सकते हैं। हमें लगता है कि हील टीम यहां धोखधड़ी से जीत जाएंगी। प्रेडिक्शन: लाना और टमिना की डर्टी जीत

द फैशन पुलिस vs एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर (टैग टीम मैच)

erick-rowan-and-luke-harper-520x292-1491030874-800

एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर के गिमिक बदलने की खबरें सामने आ रहीं है और वे दोनों जल्द ही टैग टीम के तौर पर वापस आ सकते हैं। फैशन पुलिस को लेकर मिस्ट्री बनी हुई है और यह दोनों टीमें हैल इन ए सेल 2017 में भिड़ सकती हैं। टायलर ब्रीज़ और फान्डैंगो ने कुछ समय से काफी एंटरटेन किया है और हमें लगता है कि वह वायट फैमिली मेंबर्स को इस मुकाबले में हरा देंगे। प्रेडिक्शन: द फैशन पुलिस की जीत

द उसोज़ vs चाड गेबल और शेल्टन बेंजामिन (WWE स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम मैच)

53f69-1503478175-800

चाड गेबल को स्मैकडाउन के लेटेस्ट एपिसोड में सरप्राइज़ मिला जब उन्हें उनके नए पार्टनर शेल्टन बेंजामिन से मुलाकात कराई गई। हैल इन ए सेल 2017 के पहले यह दोनों के पुश करने का सही वक्त है। हालांकि जिमी और जे उसोज़ इतने आसानी से नहीं हारेंगे और हमें लगता है कि वह बेल्ट रिटेन करेंगे और यह फिउड लम्बी होगी। प्रेडिक्शन : द उसोज़ टैग टीम टाइटल रिटेन करेंगे

नटालिया vs शार्लेट (स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल मैच)

d200c-1503478138-800

नटालिया और शार्लेट के बीच में हैल इन ए सेल मुकाबला हो सकता है लेकिन हमें लगता है कि यह मेन इवेंट नहीं होगा। शार्लेट इस समय WWE में बेस्ट रैसलर हैं और वह टाइटल शॉट डिज़र्व करतीं हैं। हमें लगता है कि इस मैच में शार्लेट की जीत होनी चाहिए और वह नई विमेंस बनेंगी। हालांकि कार्मेला आकर मनी इन द बैंक से कैश इन कर सकती हैं और चैंपियन बन सकतीं हैं। प्रेडिक्शन: शार्लेट की जीत और नई स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन; मैच के बाद कार्मेला का कैश इन और वह बनेंगी नई विमेंस चैंपियन

बॉबी रूड vs डॉल्फ ज़िगलर (सिंगल्स मैच)

322b7-1503478098-800

बॉबी रूड ने स्मैकडाउन लाइव में बेबीफेस की तरह डेब्यू किया है और उन्हें हैल इन ए सेल 2017 में भिड़ने के लिए एक हील की जरूरत होगी। और उनके लिए डॉल्फ ज़िगलर परफेक्ट हील हो सकते हैं। हैल इन ए सेल में दोनों के बीच शानदार मैच हो सकता है और रूड इसे जीतकर मेन रोस्टर में और आगे बढ़ सकते हैं। प्रेडिक्शन: बॉबी रूड की जीत

एजे स्टाइल्स vs बैरन कॉर्बिन (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल मैच)

f10bf-1503478064-800

स्मैकडाउन लाइव के लेटेस्ट एपिसोड से नज़र आता है कि बैरन कॉर्बिन को US चैंपियनशिप के लिए शॉट दिया जा सकता है। यह पीपीवी का बेस्ट हैल इन ए सेल मैच हो सकता है और एजे स्टाइल्स की जीतने की उम्मीद है। प्रेडिक्शन: एजे स्टाइल्स टाइटल रिटेन करेंगे

जिंदर महल vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल मैच)

d29f4-1503478020-800

मेन इवेंट में जिंदर महल vs शिंस्के नाकामुरा का WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल मैच हो सकता है। हमें लगता है कि मॉडर्न डे महाराजा के टाइटल रेन का अंत करने का सही समय आ गया है। किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल के पास अब WWE चैंपियनशिप होनी चाहिए और हैल इन ए सेल 2017 में उनका जीतना जरुरी है ताकी वह टॉप कार्ड मेन इवेंट रैसलर बन सकें। प्रेडिक्शन: शिंस्के नाकामुरा बनेंगे नए WWE चैंपियन लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications