#1 रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
अब चूंकि लैश्ले ने एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस को हराया था तो उन्हें मौका मिलना चाहिए, लेकिन अगर रोमन भी इसका हिस्सा बनना चाहें तो उन्हें इसमें जोड़ दिया जाए। क्या हो अगर इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स के बावजूद लैसनर टाइटल रिटेन कर जाएं और हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन की धुन सुनाई दे जो अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके टाइटल जीत जाएं। अगर लैसनर वाकई WWE छोड़ रहे हैं तो ये जीत काफी अच्छी रहेगी। लेखक: दिवेश मेरानी; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor