#8 कार्मेला बनाम बैकी लिंच (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
बैकी लिंच रैसलमेनिया 33 के पहले से ही मेन कहानी का हिस्सा नहीं रही हैं और शार्लेट फ्लेयर के द्वारा असुका को हराया जाने के बाद उनका कार्मेला के हाथों फिर से हारना हमें इस बात को लेकर हैरान कर रहा है कि आखिरकार WWE उनके लिए क्या प्लान कर रही है। ऐसे में अगर बैकी लिंच आगे आकर कार्मेला से टाइटल जीत जाएं तो ये एक अच्छी बात होगी। वो वैसे भी लगातार मैचेज जीत रही हैं और ये सिर्फ कुछ समय की बात है जब वो दोबारा से चैंपियन बनें। उनका कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ के साथ फिउड पुराना है और इस जीत से वो दोनों से ऊपर हो जाएंगी।
Edited by Staff Editor