स्मैकडाउन का पीपीवी बैकलैश होने वाला है उसके बाद रॉ का पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होगा। जिसके लिए रेड ब्रांड सभी तैयारियों में लगा है और मैच और बिल्ड अप तय कर रहा है। हालांकि इस हफ्ते रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने पीपीवी को ध्यान में रखते हुए कई सारे मैचों की घोषणा की जो इस इवेंट में होने वाले है। इस रॉ में कई बिल्ड अप देखने को मिले तो कुछ रीमैच की डिमांड की गई जिसको जनरल मैनेजर ने मान लिया। नजर डालते है अभी तक मैच कार्ड पर- ब्रे वायट Vs फिन बैलर Vs समोआ जो Vs सैथ रॉलिंस Vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच ) डीन एम्ब्रोज Vs द मिज ( इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ) एलेक्सा ब्लिस Vs बैली ( केंडो स्टिक ऑन ए पोल मैच , रॉ विमेंस चैंपियनशिप) हार्डी बॉयज Vs सिजेरो-शेमस ( रॉ टैग टीम मैच) नेविल Vs ऑस्टिन एरिस (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच ) फिलहाल अभी तक सिर्फ इन मैचों का एलान हुआ है उम्मीद है कि बाकी मैच भी आने वाले कुछ एपिसोड में हमें साफ हो जाए। खैर, इस हफ्ते के एपिसोड में डीन और मिज का मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था लेकिन इस मैच को डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए मिज ने जीत लिया। जिसके बाद गुस्से में मिज ने कर्ट एंगल से मैच की मांग कि जिसको देखते हुए कर्ट ने इस मैच को पीपीवी में डाल दिया। जबकि विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैली और चैंपियन एलेक्सा ब्लिक के बीच बहस हो रही थी, उस वक्त ब्लिस ने केंडो स्टिक से बैली पर अटैक कर दिया। बैली से बात करने के लिए कर्ट बैकस्टेज पहुंचे जहां बैली ने मैच की मांग की और बैली की हालत को देखते हुए कर्ट ने बैली को भी चैंपियनशिप के लिए मैच दे दिया। खैर, तीन हफ्ते बाद एक्ट्रीम रूल्स होने वाली है जिसके बाद ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर होना है , देखना दिलचस्प होगा कि इस पीपीवी में मैच के कैसे नतीजे निकलते है और इससे पहले रॉ में क्या क्या देखने को मिलता है।