WWE दुनिया में हर जगह टौर कर रही है, और इसी कड़ी में वो जापान में भी जा रही है। ये टौर 1 जुलाई और 2 जुलाई को होगा। WWE ने इस टौर के कार्यकर्म घोषित कर दिए है:
1 जुलाई को यहाँ ये मैच होंगे:
* फेटल फोर वे मैच में रोमन रेन्स vs क्रिस जैरीको vs केविन ओवन्स vs सैथ रॉलिन्स *जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स *फेटल फोर वे मैच: न्यू डे vs द उसोस vs वॉडविलंस vs द क्लब *शिंज़्के नाकामुरा vs ब्रे वायट *शार्लेट vs नटालिया *डॉल्फ ज़िगलर vs कर्टिस एक्सल *टाइटस ओ नील vs बैरिन कोर्बिन *NXT विमेन्स चैम्पियन अस्का vs बैकी लिंच *रिक फ्लेयर का भी यहाँ अपियेरेन्स होगा
जुलाई 2 का शैड्यूल
*फेटल फोर वे मैच: रोमन रेन्स vs ब्रे वायट vs क्रिस जैरीको vs सैथ रॉलिन्स *जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स *न्यू डे vs वॉडविलंस *शिंज़्के नाकामुरा vs केविन ओवन्स *उसोस vs द क्लब *शार्लेट vs बैकी लिंच *डॉल्फ ज़िगलर vs बैरिन कोर्बिन *टाइटस ओ नील vs कर्टिस एक्सल NXT विमेन्स चैम्पियन अस्का vs नटालिया