Cageside Seats, के मुताबिक हार्डी ब्वॉयज को उम्मीद है कि वो WWE के साथ फिर से काम करेंगे। मैट और जैफ ने अभी TNA को नहीं छोड़ा है। हालांकि नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर ये दोनों सुपरस्टार ज्यादा खुश नहीं है और छोड़ने का मन बना रहे हैं। Pro Wrestling Sheet, के मुताबिक मैट हार्डी नए कॉन्ट्रैक्ट से निराश है। कंपनी इन्हें जो पैसा दे रही है उससे ये दोनों सुपरस्टार संतुष्ट नहीं है। मैट हार्डी का ब्रॉकन गिमिक काफी पंसद किया जा रहा है इतना ही नहीं जो दर्शक TNA को पंसद नहीं करते थे वो भी अब मैट और जैफ के किरदार को देखने के लिए TNA का रुख कर लेते है। अपने गिमिक को लेकर ये पहला मौका है जब मैट ने अपने भाई जैफ से ज्यादा सुर्खियां बटोरी है। अफवाहें ये भी है कि WWE मैट और जैफ के ब्रॉकन किरदार को अपनी कंपनी में लाना चाहती है खासतौर से ट्रिपल एच। वहीं WWE ने इम्पैक्ट रैसलिंग की नकल करते हुए Final Deletion में न्यू डे और वायट फैमिली को दर्शाया है।
जैफ हार्डी ने अपनी इच्छा हमेशा से जाहिर की है कि वो WWE के साथ ही काम करना चाहते है और संन्यास भी लेना चाहते है। अगर हार्डी ब्वॉयज कंपनी में वापसी करते है तो उनके लिए किसी सपने से कम नहीं होगा, उम्मीद है कि ब्रॉकन गिमिक हमें जल्द देखने को मिले। इम्पैक्ट रैसलिंग का कहना है कि ब्रॉकन गिमिक उनकी कंपनी ने बनाया है जबकि मैट का दावा है कि ये उनकी खोज थी। हार्डी ब्वॉयज ब्रॉकन गिमिक को इंडी में भी इस्तेमाल कर चुके हैं। हार्डी ब्वॉयज की काबिलियत किसी से छिपी नहीं है। रॉ में कई बार DELETE चैंट होता रहा है जिससे अंदाजा है कि जल्द फैंस को हार्डी का जलवा देखने को मिलेगा। फिलहाल, न्यू जापान प्रो रैसलिंग में मैट और जैफ शिरकत करने वाले हैं। वहीं रैसलमेनिया के वक्त रिंग ऑफ ऑर्नर में उन दोनों सुपरस्टार्स का मैच यंग बक्स के खिलाफ होने वाला है। जिसके बाद शायद हार्डी ब्वॉयज WWE में नजर आ सकते है। खैर, फैंस के साथ कंपनी को भी काफी फायदा होगा अगर अपनी ब्रॉकन गिमिक के साथ हार्डी ब्वॉयज WWE में वापसी करते है। क्योंकि कंपनी हर सुपरस्टार की स्टोरीलाइन पर काफी पैसा खर्च करता है, देखना दिलचस्प होगा कि WWE अब अगला कदम क्या उठाती है।