PWInsider के माइक जॉनसन की रिपोर्ट के मुताबिक, यंग बक्स से टैग टीम टाइटल्स जीतने के बाद हार्डीज़ ने यह ऐलान किया है कि वे रिंग ऑफ ऑनर (ROH) में कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं। द हार्डीज़ ने यंग बक्स को मैनहैटन मेहेम-6 वाले इवेंट में हरा दिया और टैग टीम टाइटल्स अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि 27 फरवरी को हार्डीज़ ने यह ऐलान किया था कि वे TNA छोड़ चुके हैं। हार्डीज़ ने TNA को इसलिए अलविदा कहा क्योंकि जो नया TNA मैनेजमेंट आया है, वह हार्डीज़ को उनके हिसाब से क्रिएटिव कंट्रोल नहीं दे रहा था। यह बदलाव जैफ जैरेट की वापसी के कारण हो रहा है। दूसरी वजह कि क्यों हार्डीज़ TNA छोड़ दिए हैं वह यह है कि TNA हार्डीस का इंडिपेंडेंट सीन का ख़याल रखेंगे। और उसका थोड़ा हिस्सा रखेंगे। जब से हार्डीज़ ने TNA छोड़ दिया था, तब से सभी जगह यह बात हो रही थी कि वे WWE में वापसी कर सकते हैं। मैट हार्डी ने एक ट्वीट किया था, जिसमे उन्होंने ब्रे वायट का जिक्र किया था। कुछ दिन पहले से ही ऐसी बातें चल रही थी कि हार्डीज़ और WWE के बीच बातें शुरू हो गई हैं। हमको अभी भी नही पता है कि हार्डीज़ ने ROH के साथ साइन किया भी है या नहीं क्योंकि माइक जॉनसन की रिपोर्ट के मुताबिक ROH अभी भी सब बातों को राज रख रहा है। यह चौंकाने वाली बात सबके सामने आई है, जब हार्डीस की वापसी WWE में होने की बातें फ़ैल रही थी। हो सकता है कि हार्डीज़ ने ROH के साथ केवल अप्रैल तक ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया होगा और हो सकता है कि वे अपने टाइटल यंग बक्स के खिलाफ अगले इवेंट ROH के सुपरकार्ड ऑफ़ हॉनर 11 के PPV में हार सकते हैं। यह वही इवेंट है, जहां हार्डीज़ यंग बक्स का सामना करने वाले थे। सुपरकार्ड ऑफ़ हॉनर रेसलमैनिया 33 के एक दिन पहले होने वाला है।