कोरे ग्रेव्स को हाल ही में दिए इंटरव्यू में हार्डी बॉयज ने साफ किया की उनको उम्मीद है कि "ब्रोकन "गिमिक जल्द ही रॉ का पार्ट बना जाएगा। मैट हार्डी ने कहा कि WWE में वापसी के बाद पुराने किरदार के साथ काम करने में उन्हें काफी अजीब लग रहा है। साथ ही मैट ने बोला कि ये सिर्फ कुछ और वक्त की बात है उसके बाद WWE यूनिवर्स ब्रोकन मैट हार्डी का गवाह बन जाएगा। मैट हार्डी ने अपना ब्रोकन किरादर तब बनाया था जब वो TNA में रैसलिंग किया करते हैं। अपने इस किरदार के साथ उनका पहला फिउड ही अपने भाई जैफ हार्डी के साथ दिखा जिनको ब्रदर नीरो कहते थे। दोनों ने काफी मैचों की सीरीज लड़ी और आखरी एपिसोड को फाइनल डिलिशन का नाम दिया गया। मैट हार्डी ने अपने किरदार और खुदपर काफी बदलाव किए है जिसके कारण फैंस उन्हें ज्यादा पसंद कर पाए। जैफ और मैट ने दोनों ने फिर से टीम अप करके रिंग में मैच लड़ना शुरु किया जिसके बाद इन्हें ब्रोकन हार्डी के नाम से जाना जाने लगा। इसमें कोई शक नहीं था कि TNA में रहते हुए ब्रोकन कंपनी का बेस्ट पार्ट था। अपने इंटरव्यू के दौरान मैट हार्डी ने कहा कि उनके करियर का सबसे अच्छा पार्ट ब्रोकन गीमिक था।- " मुझे यकीन है कि हमारे पास एक मौका है, लीगल मामले के कारण मैं उसे इस कंपनी में लेकर नहीं आ पा रहा हूं। हालांकि मैं कोशिश कर रहा हूं कि WWE में ब्रोकन गिमिक आए और मैं फैंस के सामने उसके साथ लड़ सकूं। मैं जब-जब रिंग में आता हूं फैंस सिर्फ ब्रोकन चैंट करते हैं। कब होगा, कैसा होगा ये मैं नहीं जानता है लेकिन जैसे ही ये WWE में आएगा वो एक जबरदस्त होगा। " मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने टैग टीम चैंपिनयशिप को गंवा दिया है जिससे अंदाजा हो रहा है कि WWE प्रोग्रामिंग में जल्द ही ब्रोकन हार्डी का रूप देखने को मिल सकता है। अब देखना होगा कि अपने टैग टीम चैंपियनशिप खिताब को हार्डी बॉयज कैसे वापस हासिल करते हैं।