द हार्डी हाउसहोल्ड के घर एक नन्हा आया। मैट हार्डी का दूसरा बेटा 8 जून को पैदा हुआ। जैफ और मैट हार्डी इस हफ्ते मैट की पत्नी रैबी की डिलिवरी के कारण रॉ से नदारद रहे। मैट हार्डी ने अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने कहा कि किंग मैक्सल बेबी का भाई इस दुनिया में आ गया है वो पूरी तरह फिट और स्वस्थ हैं। मैट ने अपने बेटे का नाम वोल्फगैंग एक्स हार्डी रखा और उन्हें प्यार से वोल्फी बुलाते हैं। वो 8 जून को रात 11 बजकर 37 मिनट पर पैदा हुए। "Wolfie" Wolfgang X Hardy debuted/was born on June 8th at 11:37pm.. King Maxel was excited to meet his healthy younger brother. Thanks all! — REBORN by FATE (@MATTHARDYBRAND) 9 June 2017 मैट और जैफ हार्डी नए बच्चे की आने की खुशी में अब WWE टीवी से ब्रेक ले सकते हैं। अब वो कम काम कर सकते हैं और लाइव इवेंट में भी कम ही नज़र आ सकते हैं और इस बीच अपना सारा टाइम वो अपनी फैमिली के साथ बिता सकते हैं। आपको बता दें कि जैफ और मैट हार्डी रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में सिजेरो और शेमस की टीम के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को हार गए थे। अब हार्डी ब्रदर्स को ग्रेट बॉल्स ऑफ पीपीवी में टैग टीम टाइटल के लिए रीमैच मिल सकता है और वो अपने टाइटल को वापस पाना चाहेंगे। हालांकि इसके साथ ही WWE ब्रोकन गिमिक को भी जल्द ही मेन रोस्टर में लाना चाहेंगी, ताकि उससे मैट हार्डी अपनी चमक भिखेरे और उसका फायदा रॉ को रेटिंग में मिल सकता है। इसके अलावा एक्सट्रीम रूल्स में मिली हार के बाद WWE हार्डी ब्रदर्स को अलग भी कर सकती है और इन दोनों स्टार्स को सिंगल रन पर पुश दें, जोकि एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इन दोनों स्टार्स के पास सफल होने के सारे गुण मौजूद है।