WWE में अगर कोई रैसलर आता है तो उसको ये बिजनेस छोड़ना भी पड़ता है। अगर आप WWE के फैन है तो मैट हार्डी का नाम आपके लिए कोई नया नहीं होगा, अपने भाई जैफ हार्डी के साथ मिलकर मैट ने कई यादगार मैच दिए, हाईफ्लाइ मूव्स दिखाए और हर मौके पर खुद को साबित किया। मैट हार्डी के फैंस के लिए उदासी से भरी खबर आ रही है क्योंकि उन्होंने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। काफी वक्त से खबरें आ रही थी कि मैट हार्डी अपने रिटायरमेंट पर बड़ा एलान करने वाले है, पहले भी हार्डी संन्यास के इशारें दे चुके थे। अब हार्डी ने एक भावुक संदेश WWE यूनिवर्स को देते हुए अपने संन्यास का एलान कर दिया है। मैट हार्डी ने जबसे ब्रे वायट के साथ टैग टीम टाइटल को गंवाया है उन्होंने रिंग से ब्रेक ले लिया था। मैट को गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उन्होंने कम रैसलिंग करना शुरु किया। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मैट हार्डी WWE बैकस्टेज एक प्रोड्यूसर का काम कर सकते हैं। अब मैट ने संन्यास की खबरों पर मुहर लगा दी है और रैसलिंग वर्ल्ड को अब उनका ब्रोकन किरदार नहीं देखने को मिलेगा। मैट ने लाइव इवेंट के दौरान रॉ टैग टीम चैंपियनशिप लिए मैच लड़ा था। जिसको अब उनका लास्ट मैच माना जा रहा है।
WWE यूनिवर्स को रिटायरमेंट का बताते हुए मैट हार्डी काफी भावुक हुए जो लाजमी भी था क्योंकि लगभग 20 साल से मैट इस बिजनेस का हिस्सा रहे हैं। मैट हार्डी WWE में कई बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं, कुछ वक्त पहले उन्होंने TNA का रुख किया था जिसमें उन्होंने TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। मैट को रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जो काफी गंभीर है जिसके कारण उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ रहा है। वहीं मैट का भी मानना है कि ये घर लौटने का सही समय है।
(एक दम सही समय है घर लौटने का, एक अच्छा पति और पिता बनने का।मैंने इस बिजनेस में काफी काम किया है, आप सभी का धन्यवाद करता हूं जो अपने इस सफर में मेरा इतना साथ दिया। ) मैट हार्डी ने WWE मे रैसलमेनिया 33 में अपने भाई जैफ हार्डी के साथ वापसी की और रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया। दोनों की जोड़ी ने काफी अच्छा काम किया जबकि जैफ को ब्लू ब्रांड में डाला गया और मैट का फिउड ब्रे वायट के साथ हुआ। मैट ने संन्यास से पहले एक और बार रॉ के टैग टीम टाइटल को जीता है। अब मैट हार्डी को फैंस रैसलिंग रिंग में नहीं देख पाएंगे लेकिन जब भी टैग टीम की बात की जाएगी तो मैट हार्डी की याद जरुर आएगा।